Advertisement

RTI कार्यकर्ता की पीट-पीट कर हत्या, CBI जांच की मांग

मध्य प्रदेश के मुरैना में 35 वर्षीय आरटीआई कार्यकर्ता की अपहरण करने के बाद पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरटीआई कार्यकर्ता मुकेश दुबे की लाश मटकोरा जंगल से बरामद की है. मृतक कार्यकर्ता के परिजन ने आरोप है कि उसको जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. इस बारे में पुलिस को सूचित किया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

मध्य प्रदेश के मुरैना में हुई वारदात मध्य प्रदेश के मुरैना में हुई वारदात
मुकेश कुमार
  • भोपाल,
  • 27 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

मध्य प्रदेश के मुरैना में 35 वर्षीय आरटीआई कार्यकर्ता की अपहरण करने के बाद पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरटीआई कार्यकर्ता मुकेश दुबे की लाश मटकोरा जंगल से बरामद की है. मृतक कार्यकर्ता के परिजन ने आरोप है कि उसको जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. इस बारे में पुलिस को सूचित किया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Advertisement

एसडीओपी आरकेएस राठौर ने बताया कि सुमावली निवासी आमुकेश दुबे कुछ समय से अपने दूसरे घर मुरैना के विक्रमनगर में रह रहा था. सुमावली पंचायत के कई मामलों की सूचना प्राप्त कर दुबे ने पंचायत पदाधिकारियों के खिलाफ अनेक शिकायतें की थी. इस कारण कई लोगों से उसकी रंजिश चल रही थी. उसके खिलाफ भी कुछ आपराधिक मामले विचाराधीन थे.

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक तौर पर मृतक के शरीर के चोटों के निशान से लगता है कि उसे बुरी तरह से मारा-पीटा गया. इससे उसकी मौत हो गई. एसडीओपी ने मृतक के पड़ोसियों के हवाले से बताया कि अज्ञात लोगों ने बीती रात मुकेश के मुरैना स्थित घर से उसका अपहरण कर लिया और जीप में उसे अपने साथ ले गए. उसकी लाश मटकोरा जंगल में मिली है.

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के घर से उसके द्वारा की गई शिकायतों के 2392 कागजात मिले हैं. इसके आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. आरटीआई कार्यकर्ता के बड़े भाई राजीव दुबे ने कहा कि उसके भाई द्वारा जान के खतरे की शिकायत की गई थी.

Advertisement

उसने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इस बात से अवगत कराया था. इसके साथ ही कुछ प्रभावशाली लोगों के लिए सुमावली पुलिस थाना प्रभारी द्वारा उसे पिछले साल फोन पर धमकी दी गयी थी. इसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को उपलब्ध कराई गई थी, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

इस बीच भोपाल में सूचना का अधिकार आंदोलन मध्य प्रदेश के संयोजक अजय दुबे ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि आरटीआई कार्यकर्ता मुकेश दुबे की हत्या के मामले में प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की गई है. प्रदेश में आरटीआई कार्यकर्ताओं को सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement