Advertisement

शक्ति सीरियल की सौम्या ने रचाई शादी, जयमाला Video में दिखी मस्ती

"शक्ति अस्तित्व के अहसास की" में सौम्या का किरदार निभाने वाली रुबीना ने 21 जून को अपने बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से शादी कर ली है.

रुबीना दिलेक और अभिनव रुबीना दिलेक और अभिनव
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2018,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

कलर्स टीवी के शो "शक्ति अस्तित्व के अहसास की" में किन्नर बहू सौम्या का किरदार निभाने वाली रुबीना दिलेक ने 21 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से शादी कर ली है. दोनों की जयमाला का वीडियो भी सोशल मीडिया पर आ गया है. रुबीना खुद को अभिनव के गले में माला डाल देती हैं लेकिन जब बारी अभिनव की आती है तो उनकी तरफ से सभी लोग मिलकर रुबीना को ऊपर उठा लेते हैं.

Advertisement

6 साल बाद फेस किया कैमरा, शॉट से पहले रातभर नहीं सोई थीं दिया मिर्जा

अभिनव जय माला के मौके पर भी काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आए. उन्होंने सेहरा पहना है लेकिन साथ में काला चश्मा भी लगा रखा है. अभिनव गले में माला डालने की कोशिश से पहले एक बार रुबीना को परेशान करने के लिए माला डालने का दिखावा भी करते हैं. वीडियो में साफ पता चल रहा है कि जयमाला के मौके पर भी इस कपल ने खूब मस्ती की है. दोनों की शादी शिमला में पंजाबी और हिमाचली रीति रिवाज से हुई है.

6 साल बाद फेस किया कैमरा, शॉट से पहले रातभर नहीं सोई थीं दिया मिर्जा

बता दें कि बुधवार को उनकी मेहंदी और संगीत फंक्शन हुआ था. रुबीना की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. दोनों की शादी का फंक्शन काफी प्राइवेट रखा गया है. लेकिन फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है. सोशल मीडिया फैनक्लब अकाउंट्स पर उनके संगीत सेरेमनी की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement