Advertisement

'फेमिना' की कवर मॉडल बनेंगी 'मिस यूनिवर्सल पीस एंड ह्यूमैनिटी' रूही सिंह

आने वाली बॉलीवुड फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' की एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्सल पीस एंड ह्यूमैनिटी रूही सिंह की तस्वीर मैग्जीन 'फेमिना इंडिया' के मानसून स्पेशल अंक के कवर पेज पर नजर आएंगी.

Ruhi Singh Ruhi Singh
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

आने वाली बॉलीवुड फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' की एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्सल पीस एंड ह्यूमैनिटी रूही सिंह की तस्वीर मैग्जीन 'फेमिना इंडिया' के मानसून स्पेशल अंक के कवर पेज पर नजर आएंगी.

फेमिना इंडिया के इंस्टाग्राम पेज में मैग्जीन के ताजा अंक के कवर पेज की तस्वीर पोस्ट की गई है, जिसमें रूही की तस्वीर है. तस्वीर के साथ लिखा है, 'ये हैं हमारी कवर गर्ल यूनिवर्सल पीस एंड ह्यूमैनिटी रूही सिंह, जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी आगाज कर दिया है.'

Advertisement

रूही ने पिछले साल लेबनान में आयोजित मिस यूनिवर्सल पीस एंड ह्यूमैनिटी कंपीटीशन में 145 देशों की सुंदरियों को हराकर खिताब अपने नाम किया था. रूही 2011 में फेमिना मिस इंडिया ईस्ट की उपविजेता और 2012 में मिस इंडिया की अंतिम प्रतिभागियों में शामिल रही थीं.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement