Advertisement

साध्वी प्राची के 'मुस्लिम मुक्त भारत' वाले बयान पर JK विधानसभा में बवाल

विश्व हिन्दू परिषद की नेता साध्वी प्राची के 'मुस्लिम मुक्त भारत' संबंधी बयान को लेकर गुरुवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. विपक्षी नेताओं ने पीडीपी-बीजेपी सरकार से साध्वी के बयान की निंदा करने की मांग की.

विपक्ष ने साध्वी के बयान पर सरकार को घेरा विपक्ष ने साध्वी के बयान पर सरकार को घेरा
अमित कुमार दुबे/शुजा उल हक
  • श्रीनगर,
  • 09 जून 2016,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

विश्व हिन्दू परिषद की नेता साध्वी प्राची के 'मुस्लिम मुक्त भारत' संबंधी बयान को लेकर गुरुवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. विपक्षी नेताओं ने पीडीपी-बीजेपी सरकार से साध्वी के बयान की निंदा करने की मांग की. विपक्ष ने कहा कि साध्वी प्राची बीजेपी से जुड़ी हैं और जम्मू-कश्मीर में बीजेपी-पीडीसी साथ है, इसलिए सरकार को साध्वी के बयान के खिलाफ बयान जारी करना चाहिए.

Advertisement

साध्वी के बयान पर विपक्ष ने सरकार को घेरा
विधानसभा में प्रश्न काल के दौरान निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल रशीद ने यह मुद्दा उठाते हुए सरकार से इस बयान जवाब मांगा. पूरे विपक्ष ने सदन में एक सूर में इस बयान का विरोध करते हुए पूछा कि 'ये मुस्लिम मुक्त भारत क्या है'? सरकार इस पर अपना नजरिया साफ करे. इस पर उप-मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता निर्मल सिंह ने कहा कि साध्वी के इस बयान का वो खंडन करते हैं. भारत एक सेक्यूलर देश है और यहां सभी समुदायों के लोगों को रहने की आजादी है.

साध्वी पर मुस्लिमों के खिलाफ बयानबाजी करने का आरोप
गौतरलब है कि साध्वी प्राची पर आरोप है कि उन्होंने बुधवार को उत्तर प्रदेश में एक चुनावी सभा के दौरान कहा था कि 'अब देश मुस्लिम मुक्त बनाया जाए, इससे पहले कांग्रेस मुक्त भारत मुहिम को लोगों का जोरदार समर्थन मिला, कांग्रेस मुक्त भारत के बाद मुस्लिम मुक्त भारत मिशन को कामयाब करना है'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement