Advertisement

डॉलर के मुकाबले रुपये में तेज गिरावट

बुधवार सुबह डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. 1 डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की कमजोरी पर खुला और 64 के स्तर को पार कर गया.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2015,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

बुधवार सुबह डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. 1 डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की कमजोरी पर खुला और 64 के स्तर को पार कर गया.

बुधवार रुपया 64.05 पर खुला.

मंगलवार रुपया 63.98 पर बंद हुआ था.

रुपये में गिरावट मजबूत होते डॉलर के चलते देखी जा रही है. फॉरेक्स मार्केट पर डॉलर की मजबूती से सोना भी 2 फीसदी फिसलकर 1200 के स्तर के नीचे चला गया है. बहरहाल इस गिरावट के बाद सोने की कीमतें वापस हल्की तेजी के साथ बनी हुई हैं. क्रूड भी मंगलवार को 2.5 फीसदी फिसलकर 58 डॉलर के नीचे बंद हुआ था. वहीं बुधवार को क्रूड की कीमतें 58 डॉलर के ऊपर बनी हुई हैं. नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 58.36 डॉलर प्रति बैरल पर है. ब्रैंट क्रूड 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 63.87 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement