Advertisement

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 42 पैसे गिरा रुपया

घरेलू शेयर बाजारों के निचले स्तर पर खुलने के बीच शुरूआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 42 पैसे कमजोर रहकर 67.67 के स्तर पर रहा.

शुरूआती कारोबार में रुपया 42 पैसे गिरा शुरूआती कारोबार में रुपया 42 पैसे गिरा
मोनिका शर्मा/BHASHA
  • मुंबई,
  • 15 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

घरेलू शेयर बाजारों के निचले स्तर पर खुलने के बीच शुरूआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 42 पैसे कमजोर रहकर 67.67 के स्तर पर रहा.

मुद्रा कारोबार करने वालों का कहना है कि निर्यातकों की ओर से डॉलर की मांग बने रहने और अमेरिकी चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की अप्रत्याशित विजय से रुपये पर दबाव बना हुआ है.

शुक्रवार को रुपया 62 पैसे कमजोर रहकर 67.25 के स्तर पर रहा था जो तीन महीने में सबसे निचले स्तर पर था. कल ‘गुरू नानक जयंती’ के चलते मुद्रा बाजार बंद रहा था.

Advertisement

इसी बीच बीएसई का सेंसेक्स मंगलवार को 344.27 अंक यानी 1.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26474.55 अंक पर खुला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement