
मीडिया और एंटरटेंनमेंट क्षेत्र की कंपनी 21 सेंचुरी फॉक्स के सीईओ रूपर्ट मर्डोक ने कंपनी की कमान अपने बेटे जेम्स को सौंपने की तैयारी शुरू कर दी है. मर्डोक परिवार के करीबियों के मुताबिक जेम्स को सीईओ की कुर्सी सौंपने के साथ 84 वर्षीय रूपर्ट कंपनी के एक्जक्यूटिव चेयरमैन के पद पर बने रहेंगे.
रूपर्ट का दूसरा बेटा लचलान कंपनी में को-चेयरमैन के पद पर रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक कंपनी में यह बदलाव इसी साल के अंत तक या 2016 के शुरुआत में हो जाएगा. हालांकि कंपनी ने अभी इन खबरों पर अपना पक्ष नहीं रखा है.
परिवार के करीबियों का यह भी कहना है कंपनी के रोजमर्रा का कामकाज 42 वर्षीय जेम्स धीरे-धीरे अपने 43 वर्षीय भाई लचलान और पिता से ग्रहण कर लेंगे.
गौरतलब है कि परिवार का दोनों कंपनी 21st सेंचुरी फॉक्स और न्यूज कॉरपोरेशन में लगभग 40 फीसदी की वोटिंग हिस्सेदारी के चलते कंट्रोल है. परिवारिक ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे कारोबार में रूपर्ट के पास अपने बच्चों से ज्यादा अधिकार हैं.