Advertisement

जल्द ही बेटे जेम्स को रूपर्ट मर्डोक देंगे कारोबार की कमान

मीडिया और एंटरटेंनमेंट क्षेत्र की कंपनी 21 सेंचुरी फॉक्स के सीईओ रूपर्ट मर्डोक ने कंपनी की कमान अपने बेटे जेम्स को सौंपने की तैयारी शुरू कर दी है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2015,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST


मीडिया और एंटरटेंनमेंट क्षेत्र की कंपनी 21 सेंचुरी फॉक्स के सीईओ रूपर्ट मर्डोक ने कंपनी की कमान अपने बेटे जेम्स को सौंपने की तैयारी शुरू कर दी है. मर्डोक परिवार के करीबियों के मुताबिक जेम्स को सीईओ की कुर्सी सौंपने के साथ 84 वर्षीय रूपर्ट कंपनी के एक्जक्यूटिव चेयरमैन के पद पर बने रहेंगे.

रूपर्ट का दूसरा बेटा लचलान कंपनी में को-चेयरमैन के पद पर रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक कंपनी में यह बदलाव इसी साल के अंत तक या 2016 के शुरुआत में हो जाएगा. हालांकि कंपनी ने अभी इन खबरों पर अपना पक्ष नहीं रखा है.

Advertisement

परिवार के करीबियों का यह भी कहना है कंपनी के रोजमर्रा का कामकाज 42 वर्षीय जेम्स धीरे-धीरे अपने 43 वर्षीय भाई लचलान और पिता से ग्रहण कर लेंगे.

गौरतलब है कि परिवार का दोनों कंपनी 21st सेंचुरी फॉक्स और न्यूज कॉरपोरेशन में लगभग 40 फीसदी की वोटिंग हिस्सेदारी के चलते कंट्रोल है. परिवारिक ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे कारोबार में रूपर्ट के पास अपने बच्चों से ज्यादा अधिकार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement