Advertisement

सीरिया में रूस की जवाबी कार्रवाई, मार गिराए 30 आतंकवादी

रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया, 'जभात अल-नुसरा आतंकवादी समूह द्वारा नियंत्रित क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सिलसिलेवार हवाई हमले किए गए, जिसने सीरियाई प्रांत इदलिब में एक पोर्टेबल विमान रोधी मिसाइल प्रणाली का उपयोग कर रूसी एसयू-25 विमान को मार गिराया था.'

रूस ने आतंकियों पर किया हवाई हमला रूस ने आतंकियों पर किया हवाई हमला
सुरभि गुप्ता/IANS
  • मास्को,
  • 04 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

सीरिया में विद्रोहियों द्वारा अपना लड़ाकू विमान मार गिराए जाने के बाद रूस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर हवाई हमला कर कम से कम 30 आतंकवादियों को मार गिराया है.

रूस ने सिलसिलेवार किया हवाई हमला

रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया, 'जभात अल-नुसरा आतंकवादी समूह द्वारा नियंत्रित क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सिलसिलेवार हवाई हमले किए गए, जिसने सीरियाई प्रांत इदलिब में एक पोर्टेबल विमान रोधी मिसाइल प्रणाली का उपयोग कर रूसी एसयू-25 विमान को मार गिराया था.'

Advertisement

30 आतंकियों के मारे जाने का दावा

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से बताया, 'जभात अल-नुसरा के करीब 30 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं.' मंत्रालय ने शनिवार को बताया था कि लड़ाकू विमान का पायलट जीवित बच गया था. लेकिन आतंकवादियों के साथ जमीन पर लड़ाई में वह मारा गया.

पायलट ने पहले सूचना दी थी कि वह पैराशूट के जरिए विमान से निकल गया और वह जभात अल-नुसरा आतंकवादियों के नियंत्रण वाले इलाके में है. बता दें कि सीरिया की सरकार ने पिछले साल दिसंबर में रूस के जंगी विमानों की मदद से विद्रोहियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement