Advertisement

खेल पंचाट ने रूस की अपील खारिज की, रियो ओलंपिक से ट्रैक एंड फील्ड टीम बाहर

लुसाने स्थित पंचाट ने एक बयान में कहा, ‘खेल पंचाट की पेनल ने आईएएएफ के फैसले को वैध बताया है जिसके तहत आईएएएफ ने जिस राष्ट्रीय महासंघ को निलंबित कर दिया है, उसके खिलाड़ी आईएएएफ के नियमों के तहत हो रही प्रतिस्पर्धाओं में भाग नहीं ले सकते.’

वर्ल्ड रिकॉर्डधारी और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट रूस की पोल वाल्ट प्लेयर येलेना इसिबायेवा वर्ल्ड रिकॉर्डधारी और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट रूस की पोल वाल्ट प्लेयर येलेना इसिबायेवा
सना जैदी
  • लुसाने,
  • 21 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

खेल पंचाट ने प्रशासन संचालित डोपिंग को लेकर आईएएएफ द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ गुरुवार को रूस की अपील खारिज कर दी जिससे देश की ट्रैक और फील्ड टीम रियो ओलंपिक में भाग नहीं ले सकेगी.

लुसाने स्थित पंचाट ने एक बयान में कहा, ‘खेल पंचाट की पेनल ने आईएएएफ के फैसले को वैध बताया है जिसके तहत आईएएएफ ने जिस राष्ट्रीय महासंघ को निलंबित कर दिया है, उसके खिलाड़ी आईएएएफ के नियमों के तहत हो रही प्रतिस्पर्धाओं में भाग नहीं ले सकते.’

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा था कि खेल पंचाट की व्यवस्था से उसे यह फैसला लेने में मदद मिलेगी कि क्या पूरी रूसी टीम को रियो खेलों से बाहर कर दिया जाए.

रूस ने तैयार की थी टीम की सूची
डोपिंग के आरोप में प्रतिबंध के खतरे के बावजूद रूस ने बुधवार को ही रियो ओलंपिक के लिए अपनी 387 सदस्यीय टीम को स्वीकृति दे दी थी. टीम में ट्रैक एंड फील्ड के 68 खिलाड़ियों को रखा गया था. रूसी ओलंपिक कमेटी के प्रमुख एलेक्सांद्र जुकोव ने कहा, ‘देश के खेल महासंघों के आवेदनों के आधार पर टीम लाइन अप (ओलंपिक के लिए) तैयार कर लिया गया.’ ओलंपिक समिति ने अपनी वेबसाइट पर भी इस जारी करते हुए लिखा कि टीम में 387 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement