Advertisement

2020 तक रूसी सेना में बनेगी 26 नई ब्रिगेड

रूस अपनी सेना में सैनिकों की संख्या बढ़ाए बगैर वर्ष 2020 तक 26 नई ब्रिगेड बनाएगा. यह जानकारी रूसी थलसेना के कमांडर कर्नल जरनल व्लादिमीर चर्किन ने सोमवार को दी.

रूसी सेना रूसी सेना
aajtak.in
  • मास्को,
  • 17 जुलाई 2012,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

रूस अपनी सेना में सैनिकों की संख्या बढ़ाए बगैर वर्ष 2020 तक 26 नई ब्रिगेड बनाएगा. यह जानकारी रूसी थलसेना के कमांडर कर्नल जरनल व्लादिमीर चर्किन ने सोमवार को दी.

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, हाल ही में हुए सैन्य सुधारों के तहत रूसी सेना में सैनिकों की संख्या घटाकर 10 लाख कर दी गई है. फिलहाल सेना में लगभग 100 ब्रिगेड हैं. चर्रिकन ने बताया कि 2020 तक हम इसमें 10 टोही ब्रिगेड, 14 सैन्य उड्डयन बिग्रेड और दो हवाई रक्षा ब्रिगेड और जोड़ेंगे.

Advertisement

उन्होंने हालांकि कहा कि सैनिकों की संख्या में कोई इजाफा नहीं किया जाएगा और उनकी संख्या 10 लाख तक ही सीमित रखी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement