Advertisement

रूस में पक्षियों के झुंड से टकराया विमान, 23 यात्री घायल

रूस में एक यात्री विमान पक्षियों के झुंड से टकरा गया. इस हादसे के बाद विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. अधिकारियों का कहना है कि इस हादसे में 23 यात्री घायल हो गए हैं.

रूस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग (फोटो क्रेडिट- फेसबुक) रूस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

 

  • पक्षियों के झुंड से टकराया विमान
  • कॉर्न फील्ड में हुई विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
  • विमान में 233 यात्री थे सवार

रूस में एक यात्री विमान पक्षियों के झुंड से टकरा गया. इस हादसे के बाद विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. अधिकारियों का कहना है कि इस हादसे में 23 यात्री घायल हो गए हैं. रूस के एयरलाइन और हवाई परिवहन एजेंसी ने जानकारी दी कि रूस के एक यात्री विमान की कॉर्न फील्ड में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.  विमान के इंजन में कुछ पक्षी बुरी तरह से फंस गए थे.

Advertisement

उराल एयरलाइंस के एयरबस-321 की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इस विमान में कुल 233 लोग सवार थे. टेक ऑफ के दौरान पक्षियों से झुंड से विमान टकरा गया, जिसके बाद जुकोवस्की इंटरनेशनल एयरपोरट से लगभग एक किलोमीटर दूर विमान को टेक ऑफ कराना पड़ा.

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरजेंसी 4 लोगों को मामूली चोटें भी आईं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया.

“ज़ुकोवस्की में एक आपातकालीन लैंडिंग थी। दोनों इंजनों में पक्षी घुस गए। इंजन बंद हो गया, चालक दल ने लैंडिंग की, ”यूराल एयरलाइंस के जनरल डायरेक्टर, सर्गेई स्कर्तोव को TASS समाचार एजेंसी के हवाले से कहा गया।

यूराल एयरलाइंस के डायरेक्टर जनरल सर्गेई स्कर्तोव ने TASS समाचार एजेंसी से कहा, 'विमान की लैंडिंग जुकोवस्की में हुई. विमान के दोनों इंजनों में पक्षी घुस गए थे, जिसके बाद इंजन बंद हो गया. पायलटों को तत्काल विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement