Advertisement

SPIEF 2017: 'मेक इन इंडिया' के लिए मोदी ने किया विश्व को आमंत्रित

मोदी ने कहा भारत गांवों का देश है, जो शहरीकरण की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. हमें रेल नेटवर्क पर काम करना है, लगभग 2.5 करोड़ लोग भारतीय रेल से हरदिन सफर करते हैं, 50 शहरों में मेट्रो सेवा पर काम करना है, गंगा और नदी परियोजना को साफ करने के लिए काम करना है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह
  • सेंट पीट्सबर्ग,
  • 02 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेंट पीट्सबर्ग में आयोजित इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम 2017 में शिरकत की. रूस के राष्ट्रपति पुतीन के उद्बोधन के बाद बोलते हुए मोदी ने 'मेक इन इंडिया' के लिए विश्व को आमंत्रित किया. प्रधान मंत्री मोदी ने एसपीआईईएफ के सत्र को संबोधित करते हुए कहा, "मैं, सर्वप्रथम राष्ट्रपति पुतीन का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे SPIF में निमंत्रण दिया."

मोदी ने कहा भारत गांवों का देश है, जो शहरीकरण की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. हमें रेल नेटवर्क पर काम करना है, लगभग 2.5 करोड़ लोग भारतीय रेल से हरदिन सफर करते हैं, 50 शहरों में मेट्रो सेवा पर काम करना है, गंगा और नदी परियोजना को साफ करने के लिए काम करना है. विकास के तीन प्रमुख क्षेत्र हैं, एक तिहाई कृषि, एक तिहाई निर्माण (स्वास्थ्य और रक्षा क्षेत्र महत्वपूर्ण हैं) और एक तिहाई सेवा क्षेत्र (पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित).

मैं चाहूंगा कि विश्व में जो दवा बनाने वाली कंपनियां हैं वे भारत आएं. उन्हें भारत आने का मौका देता हूं. भारत एक बड़ा बाजार है. मैं विश्व को आमंत्रित करता हूं. रक्षा क्षेत्र में भी काम करने वाले लोगों को निमंत्रित करता हूं. सर्विस सेक्टर, भारत विश्व के पुरातन देशों में से एक है. मैं रूस की धरती पर हूं. यहां कोई ऐसा नहीं होगा जो भारत की फिल्मों को नहीं जानता होगा, राजकपूर को नहीं जानता होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement