Advertisement

तुर्की: रूसी राजदूत की हत्या, अमेरिकी दूतावास के बाहर फायरिंग

न्यूज चैनल एनटीवी और सीएनएन तुर्क टेलीविजन ने बताया कि कालरेव के साथ कई अन्य व्यक्ति भी घायल हुए. यह हमला सीरिया में रूस की भूमिका को लेकर तुर्की में कई दिनों के प्रदर्शनों के बाद हुआ है.

कला प्रदर्शनी के दौरान चली गोली कला प्रदर्शनी के दौरान चली गोली
सबा नाज़
  • अंकारा,
  • 20 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

तुर्की की राजधानी अंकारा में रूस के राजदूत एंड्रे कार्लोफ की सोमवार को गोली मार कर हत्या कर दी गई. अंकारा में एक आर्ट गैलरी में एक प्रदर्शनी में भाषण देने के लिए उठे आंद्रे जी कार्लोव पर 22 साल के मेवलुत मेर्त एडिन्टास ने गोली चलाई. मेवलुत मेर्त एडिन्टास अंकारा में दंगारोधी पुलिस का सदस्य रह चुका था. बताया जा रहा है कि बंदूकधारी नारे लगा रहा था, 'अलेप्पो को मत भूलो, सीरिया को मत भूलो.उधर, इस घटना के बाद अंकारा में अमेरिकी दूतावास के बाहर भी फायरिंग की खबर है. जिसके बाद अमेरिकी दूतावास को बंद कर दिया गया है.'

Advertisement

सीरिया को लेकर बढ़ रहा है तनाव
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हमलावर को मार गिराया गया है. सीरिया में चल रहे युद्ध में रूस के सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद का समर्थन करने के विरोध में हाल ही में तुर्की में प्रदर्शन हुए हैं. तुर्की के राष्ट्रपति तैयप अर्दोगन ने कहा है कि ये हमला तुर्की और रूस के संबंधों को ख़राब करने के मक़सद से किया गया है.

तुर्की के राष्ट्रपति ने पुतिन से बात की
राष्ट्रपति अर्दोआन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फ़ोन पर इस हमले के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि जो लोग रूस और तुर्की के संबंध को ख़राब करना चाहते हैं उनका मकसद पूरा नहीं होगा. वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि ये हमला तुर्की और रूस के बीच सामान्य हो रहे द्वीपक्षीय रिश्ते और सीरिया की शांति प्रक्रिया में रुकावट पैदा करने के लिए किया गया था.

Advertisement

हमले में कई लोग हुए घायल
जब कार्लोफ़ भाषण दे रहे थे तब गोलियां चलना शुरू हो गईं. आर्ट गैलरी में गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया. रूस सीरिया में चल रहे युद्ध में राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार का समर्थन कर रहा है इसे लेकर तुर्की और रूस के बीच तनाव बना हुआ है. सीरियाई सरकार का समर्थन करने के लिए रूस के खिलाफ इस्तांबुल में रूस के वाणिज्य दूतावास के बाहर प्रदर्शन भी हुए हैं. लेकिन तुर्की और रूस की सरकारें अलेप्पो में युद्ध विराम पर मिलकर काम कर रही हैं.

रूसी राजदूत पर हमले की व्हाइट हाउस ने की निंदा
अमेरिका ने तुर्की में रूस के राजदूत एंड्रे कार्लोफ की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि राजनयिक समुदाय के एक सदस्य पर किया गया यह 'नृशंस' हमला अस्वीकार्य है. अमेरिका ने साथ ही जांच में मदद की पेशकश की.

व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता नेड प्राइस ने तुर्की की राजधानी अंकारा में हुई हत्या को लेकर कहा, 'राजदूत कार्लोफ और दूसरे पीड़ितों के साथ हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं तथा हम रूसी लोगों और सरकार के प्रति अपनी संवेदना जताते हैं.' उन्होंने कहा, 'अमेरिका हत्या की कड़ी निंदा करता है.' साथ ही अमेरिकी विदेश विभाग ने जांच में रूस और तुर्की की मदद करने की पेशकश की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement