रूसी अरबपति ने 2600 करोड़ में बनवाया दुनिया का सबसे बड़ा लग्जरी जहाज

रूस के अरबपति बिजनेसमैन एंड्री इगारेविच मेलनिचेंगो ने अपने लिए दुनिया का सबसे बड़ा और बेहद शानदार जहाज बनवाया है. इसकी टेस्टिंग मंगलवार को उत्तरी जर्मनी के कील में समुद्र में की गई. यह याट हाइब्रिड फ्यूल पावर से लैस है साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक और डीजल, दोनों तरह के इंजन लगे हुए हैं.

Advertisement
रूस के अरबपति एंड्री इगारेविच मेलनिचेंगो ने दुनिया का सबसे बड़ा जहाज बनवाया रूस के अरबपति एंड्री इगारेविच मेलनिचेंगो ने दुनिया का सबसे बड़ा जहाज बनवाया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

रूस के अरबपति बिजनेसमैन एंड्री इगारेविच मेलनिचेंगो ने अपने लिए दुनिया का सबसे बड़ा और बेहद शानदार जहाज बनवाया है. इसकी टेस्टिंग मंगलवार को उत्तरी जर्मनी के कील में समुद्र में की गई. यह याट हाइब्रिड फ्यूल पावर से लैस है साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक और डीजल, दोनों तरह के इंजन लगे हुए हैं.

इस सबसे बड़े लग्जरी जहाज की खासियत ये है कि इसकी ऊंचाई 5300 फीट और लंबाई 468 फीट है . साथ ही इसके खंभे दुनिया में सबसे मजबूत हैं. इस जहाज में एक साथ एक समय पर 20 गेस्ट और 54 क्रू मेंबर आ सकते हैं.यह याट 8 मंजिला है जिसमें 40 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इसमें एक अंडरवाटर ऑब्जर्वेशन रूम भी है. इस जहाज की अधिकतम रफ्तार करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे है.

Advertisement

एंड्री इगारेविच मेलनिचेंगो रूस के बड़े अमीरों में एक हैं जिनकी कुल प्रॉपर्टी 9 बिलियन अमेरिकी डॉलर की है . उन्होंने रूस की सबसे बड़ी कोल प्रोड्यूसर कंपनी सर्बियन कोल एनर्जी कंपनी (SUEK) को भी खरीद लिया है. इगारेविच ने सर्बिया की फैशन मॉडल एलेक्जेंड्रा निकोलिक से शादी की है जिनसे इनकी मुलाकात 2003 में हुई थी.

रूस के इस अरबपति के पास बोइंग बिजनेस जेट है. इसके अलावा अल्टायर नाम का एक शानदार विला भी है, जहां सभी आधुनिक सुख सुविधाएं उपलब्ध हैं. रूस के इस अरबपति के पास न्यूयॉर्क में 12 मिलियन अमेरिकी डॉलर का एक पेंटहाउस भी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement