Advertisement

रूस: मॉस्को के पास क्रैश हुआ रूसी विमान, सभी 71 लोगों की मौत

रूस में रविवार को एक यात्री विमान क्रैश होने की खबर मिली है. राजधानी मॉस्को के डोमोडेडोवो एयरपोर्स से उड़ान भरने के बाद ये विमान क्रैश हो गया. इस पर 71 लोग सवार थे.

विमान क्रैश होने की खबर (सांकेतिक तस्वीर) विमान क्रैश होने की खबर (सांकेतिक तस्वीर)
सुरभि गुप्ता
  • मॉस्को,
  • 11 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

रूस में रविवार को एक यात्री विमान क्रैश होने की खबर मिली है. राजधानी मॉस्को के डोमोडेडोवो एयरपोर्स से उड़ान भरने के बाद ये विमान क्रैश हो गया और विमान पर सवार सभी 71 लोग मारे गए. रूसी न्यूज एजेंसियों के मुताबिक विमान पर 65 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स थे.

इस विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संवेदना व्यक्त की है. इस हादसे में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

सारातोव एयरलाइन्स का अंतोनोव एएन-148 विमान ओर्स्क के लिए रवाना हुआ था और रैमेन्स्की जिले में क्रैश हुआ. एक गांव में जलते विमान को आसमान से नीचे गिरते देखा गया.

न्यूज एजेंसियों के हवाले से पता चला है कि विमान के मलबे को क्रैश साइट पर फैला पाया गया. ये विमान सात साल पुराना था, जिसे एक साल पहले ही सारातोल एयरलाइन्स ने खरीदा था. सूत्रों से पता चला है कि उड़ान भरने के 2 मिनट बाद ही राडार पर विमान गायब हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement