Advertisement

क्या रूस को मिलेगा नया राष्ट्रपति?, पुतिन छोड़ सकते हैं पद

63 वर्षीय पुतिन सन 1999 से सत्ता में हैं, चाहे वो प्रधानमंत्री बनकर हों या राष्ट्रपति बनकर. 1998 में वे तत्कालीन राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन की सरकार में मंत्री बने.

व्लादिमीर पुतिन व्लादिमीर पुतिन
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले साल अपना पद छोड़ सकते हैं. इसके पीछे कारण उनकी सेहत को माना जा रहा है. रूसी राजनीतिक विश्लेषक वालेरी सोलोवे ने संकेत दिए हैं कि स्वास्थ्य की वजह से पुतिन ये कदम उठा सकते हैं. अगले साल होने वाले चुनाव के लिए पुतिन प्रचार के लिए कुछ महीनों तक दूर रहेंगे या कम दिखाई देंगे.

Advertisement

हालांकि सोलोवे ने कहा कि ये खबर पूरी तरह से विश्वसनीय नहीं है, लेकिन फिर भी माना जाना चाहिए. अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में पुतिन दावेदारी पेश नहीं करेंगे. यह चुनाव भी पुतिन के छह वर्षीय कार्यकाल के पूरे होने से एक साल पहले आयोजित किए जा रहे हैं. खबर है कि कुछ महीनों में पुतिन का उत्तराधिकारी भी स्थापित किया जा सकता है.

63 वर्षीय पुतिन सन 1999 से सत्ता में हैं, चाहे वो प्रधानमंत्री बनकर हों या राष्ट्रपति बनकर. 1998 में वे तत्कालीन राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन की सरकार में मंत्री बने. 1999 में वे प्रधानमंत्री बने और 2000 में उन्होंने राष्ट्रपति पद संभाला. 2008 में दोबारा प्रधानमंत्री चुने गए और 2012 में दोबारा राष्ट्रपति बने. पुतिन खुफिया एजेंसी केजीबी में भी रहे. उन्होंने यहां 16 साल तक अपनी सेवाएं दी.

Advertisement

सोलोवे के अनुसार पुतिन के उत्तराधिकारी पूर्व उप रक्षामंत्री ऐलेक्सी द्युमिन या पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव हो सकते हैं. द्युमिन पुतिन के बॉडीगार्ड भी रहे हैं. पुतिन के शासनकाल में रूस के संबंध अमेरिका से मधुर नहीं रहे. हालांकि रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत हासिल करने पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी और रिश्तों में सुधार के लिए उसके साथ काम करने की उम्मीद जताई. रूस की संसद क्रेमलिन ने एक बयान में कहा कि पुतिन ने अमेरिका-रूस रिश्तों को उनकी गंभीर हालत से बाहर निकालने में परस्पर काम करने की उम्मीद जताई और कहा कि रचनात्मक बातचीत दोनों देशों और विश्व समुदाय के हित में होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement