Advertisement

रेयान स्कूल मर्डर केस: SIT ने तीन महिला टीचरों को पूछताछ के लिए बुलाया

प्रद्युम्न मर्डर केस की जांच कर रही एसआईटी ने गुड़गांव के रेयान स्कूल में पढ़ाने वाली तीन महिला टीचरों को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले पुलिस ने रेयान स्कूल के मालिक और मैनेजमेंट के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा-75 के तहत केस दर्ज किया है. हरियाणा सरकार ने इस केस की जांच सीबीआई से कराने से इंकार कर दिया है.

गुड़गांव के रेयान स्कूल में छात्र का मर्डर गुड़गांव के रेयान स्कूल में छात्र का मर्डर
मुकेश कुमार/पुनीत शर्मा
  • गुड़गांव,
  • 10 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

प्रद्युम्न मर्डर केस की जांच कर रही एसआईटी ने गुड़गांव के रेयान स्कूल में पढ़ाने वाली तीन महिला टीचरों को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले पुलिस ने रेयान स्कूल के मालिक और मैनेजमेंट के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा-75 के तहत केस दर्ज किया है. हरियाणा सरकार ने इस केस की जांच सीबीआई से कराने से इंकार कर दिया है.

Advertisement

हरियाणा के शिक्षामंत्री राम बिलास शर्मा ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल स्कूल की मान्यता रद्द नहीं की जाएगी. स्कूल में मौजूदा समय में करीब 1200 छात्र हैं. ऐसा करने से छात्रों का भविष्य खराब होगा. स्कूल की मान्यता रद्द करने की बजाए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

सरकार का सीबीआई जांच से इनकार

इस केस की सीबीआई जांच को लेकर घमासान मचा हुआ है. हरियाणा सरकार ने पुलिस से निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाकर सीबीआई जांच से इनकार कर दिया तो प्रद्युम्न के पिता ने मीडिया के बीच आकर कहा कि सरकार को मेरी जगह खुद को रखकर देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार सच जानने के लिए जांच कर रही है या सच का चेहरा छुपाया जा रहा है.

Advertisement

भीड़ ने शराब की दुकान में लगाई आग

शिक्षामंत्री राम बिलास शर्मा जिस वक्त अपना बयान दे रहे थे उसी समय गुस्साई भीड़ ने स्कूल के पास स्थित शराब की दुकान में आग लगा दी थी. इसके बाद भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. लाठीचार्ज में एक पत्रकार का हाथ टूट गया और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने 20 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है.

20 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया

गुड़गांव पुलिस के जन संपर्क अधिकारी रविंदर कुमार ने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया था. स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे 20 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि खाली समय में स्कूल के ड्राइवर और कंडक्टर शराब की दुकान से शराब खरीद कर पीते हैं.

हुड्डा ने कहा- जघन्य अपराध हुआ है

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि केन्द्र को रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सात साल के छात्र की हत्या मामले में सीबीआई जांच के आदेश देने चाहिए. इस मामले में लोगों का गुस्सा स्वाभाविक प्रतिक्रिया है. एक जघन्य अपराध हुआ है. एक मासूम बच्चे की हत्या हुई है. हुड्डा ने पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज की भी निंदा की है.

Advertisement

आरोपी कंडक्टर ने कबूला अपना गुनाह

बताते चलें कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को दूसरी क्लास में पढ़ने वाले 7 साल के प्रद्युम्न के साथ कुकर्म की कोशिश करने के बाद उसकी गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. देर रात पुलिस ने इस मामले में बस कंडक्टर अशोक समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया था. पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी अशोक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement