Advertisement

रेयान पिंटो का बेतुका बयान- स्कूल खुद ही पीड़ित है, कोई बाहरी हत्या करके चला गया

पिंटो ने कहा कि, 'इस घटना में स्कूल खुद पीड़ित है. प्रद्युम्न के माता- पिता के लिए यह बुरा वक्त है. कोई हमारे स्कूल के बाहर से आया और प्रद्युम्न की हत्या करके चला गया'.

रेयान पिंटो रेयान पिंटो
आदित्य बिड़वई
  • ,
  • 10 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न मर्डर केस के बाद हरियाणा सरकार हरकत में आई है. स्कूल को हरियाणा सरकार ने नोटिस भेज कर 15 दिन के अंदर जवाब मांगा है. यदि सरकार जवाब से संतुष्ट नहीं हुई तो स्कूल की मान्यता रद्द कर दी जाएगी.

इस बीच स्कूल के सीईओ रेयान पिंटो का शर्मनाक बयान आया है. पिंटो ने कहा कि, 'इस घटना में स्कूल खुद पीड़ित है. प्रद्युम्न के माता- पिता के लिए यह बुरा वक्त है. कोई हमारे स्कूल के बाहर से आया और प्रद्युम्न की हत्या करके चला गया'.

Advertisement

बता दें कि इस हत्याकांड की जांच करने के लिए गुरुग्राम पुलिस के डिप्टी कमिश्नर ने तीन सदस्यीय कमिटी बनाई थी. इस कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है. जिसमें रेयान इंटरनेशनल स्कूल में कई कमियां पाई गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, डिप्टी कमिश्नर ने सेकेंडरी एजुकेशन के डायरेक्टर को हरियाणा स्कूल एडुकेशन एक्ट के तहत स्कूल के खिलाफ एक्शन लेने के लिया लिखा है.

गौरतलब है कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को दूसरी क्लास में पढ़ने वाले 7 साल के प्रद्युम्न के साथ कुकर्म की कोशिश करने के बाद उसकी गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. देर रात पुलिस ने इस मामले में बस कंडक्टर अशोक समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया था. पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी अशोक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement