Advertisement

अगस्ता मामला: कोर्ट ने एसपी त्यागी समेत तीनों आरोपियों की CBI कस्टडी 3 दिन के लिए बढ़ाई

सीबीआई ने पिछले हफ्ते ही एसपी त्यागी को गिरफ्तार कर लिया था, उनके अलावा  वकील गौतम खेतान और संजीव त्यागी को भी गिरफ्तार किया गया था. शनिवार को कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 14 दिसंबर तक के लिए सीबीआइ की हिरासत में सौंप दिया था

पूर्व वायु सेना प्रमुख एसपी त्यागी पूर्व वायु सेना प्रमुख एसपी त्यागी
आतिर खान
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पूर्व वायु सेना प्रमुख एसपी त्यागी सहित तीनों आरोपियों की सीबीआई हिरासत तीन दिन के लिए बढ़ा दी है. सीबीआई ने पिछले हफ्ते ही एसपी त्यागी को गिरफ्तार कर लिया था, उनके अलावा वकील गौतम खेतान और संजीव त्यागी को भी गिरफ्तार किया गया था. शनिवार को कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 14 दिसंबर तक के लिए सीबीआइ की हिरासत में सौंप दिया था.

Advertisement

त्यागी पर करीब 3700 करोड़ रुपये के चॉपर सौदे को एंग्लो-इटैलियन कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड को दिलवाने का आरोप है. पिछली यूपीए सरकार के दौरान ब्रिटेन स्थित अगस्ता वेस्टलैंड से 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की खरीद में 450 करोड़ रुपये की रिश्वत के कथित लेन-देन के आरोप में ये गिरफ्तारियां हुई थीं.तीनों आरोपियों को धारा 120B,आईपीसी की धारा 420 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड में कुल 3767 करोड़ रुपये का सौदा रहा था और रिश्वत मुख्य राशि की 12% थी.

सीबीआई सूत्रों के अनुसार 2007 में सेवानिवृत हुए 71 साल के त्यागी, संजीव और चंडीगढ़ में रहने वाले वकील गौतम खेतान को सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. करीब चार घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. करीब तीन साल पहले सामने आए इस मामले में सीबीआई की ओर से की गई ये पहली गिरफ्तारी है. रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच के लिए सीबीआई ने 2013 में प्राथमिकी दर्ज की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement