Advertisement

कोरोना पॉजिटिव यह क्रिकेटर, उम्र 26 साल- लिवर और किडनी पहले से खराब

दक्षिण अफ्रीका के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर सोलो एनक्वेनी बुरे दौर से गुजर रहे हैं. लिवर और किडनी खराब होने के बाद अब वह कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं.

Solo Nqweni, a South African first-class cricketer (Twitter) Solo Nqweni, a South African first-class cricketer (Twitter)
aajtak.in
  • जोहानिसबर्ग,
  • 08 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर सोलो एनक्वेनी बुरे दौर से गुजर रहे हैं. लिवर और किडनी खराब होने के बाद अब वह कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. 26 साल के क्रिकेटर ने यह जानकारी खुद ट्विटर पर दी है. वह पिछले एक साल से गुलियन-बेरे सिंड्रोम (GBS- प्रतिरोधक क्षमता और तंत्रिका तंत्र से जुड़ी बीमारी) से जूझ रहे हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

एनक्वेनी ने ट्विटर पर लिखा, 'पिछले साले मुझे जीबीएस हुआ था और मैं बीते 10 महीने से इस बीमारी से लड़ रहा था. मैं ठीक होने की ओर बढ़ रहा था कि टीबी हो गया. लीवर और किडनी खराब हो चुके हैं. अब मैं कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया हूं. मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये सब मेरे साथ क्यों हो रहा है.'

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

यह खिलाड़ी 2012 में दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीम के लिए खेल चुका है. एनक्वेनी का करार ईस्टर्न प्रोविंस से था. साथ ही वह वॉरियर्स फ्रेंचाइजी के लिए भी खेलते हैं.

ये भी पढ़ें ... कोविड-19 से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जफर सरफराज की मौत

Advertisement

फरवरी में एनक्वेनी की मदद के लिए दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों ने 50,000 रैंड का दान दिया था. वह तीसरे क्रिकेटर हैं, जो इस घातक बीमारी की चपेट में आए हैं. इससे पहले पाकिस्तान के जफर सरफराज और स्कॉटलैंड के माजिद हक को यह बीमारी हुई थी. 37 साल के माजिद हक ने मार्च में ट्वीट कर बताया था कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उधर, सरफराज की कोरोना से मौत हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement