Advertisement

साउथ अफ्रीका ने लिया कंगारुओं से बदला, 1-1 से बराबर की टेस्ट सीरीज

साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट में 6 विकेट से मात दे दी है. इसके साथ ही मेजबान टीम ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली है और डरबन टेस्ट में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया है.

जश्न मनाते अफ्रीकी खिलाड़ी जश्न मनाते अफ्रीकी खिलाड़ी
तरुण वर्मा
  • पोर्ट एलिजाबेथ,
  • 12 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट में 6 विकेट से मात दे दी है. इसके साथ ही मेजबान टीम ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है और डरबन टेस्ट में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया है.

101 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम ने अपनी दूसरी इनिंग्स में एबी डिविलियर्स (28) और हाशिम अमला (27) की पारियों के दम पर लक्ष्य हासिल कर लिया और चौथे दिन ही कंगारुओं को पस्त कर दिया.

Advertisement

चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 180 रन पर 5 विकेट से अपनी पारी आगे बढ़ाई, लेकिन रबाडा की घातक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया के बाकी बचे 5 बल्लेबाज सिर्फ 59 रन ही जोड़ पाए.

रबाडा ने बनाया रिकॉर्ड

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 239 रन पर ढेर हो गई और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 101 रनों का टारगेट मिला. साउथ अफ्रीका की तरफ से दूसरी पारी में कैगिसो रबाडा ने 6 विकेट लिए. पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट झटके थे. इस तरह उन्होंने मैच में कुल 11 विकेट अपने नाम किए हैं.

आपको बता दें कि कैगिसो रबाडा साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट मैचों में सर्वाधिक बार मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर आ गए हैं.

रबाडा ने 28 टेस्ट मैच खेल कर 4 बार यह उपलब्धि हासिल की है. साउथ अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट खेल कर सबसे ज्यादा पांच बार मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा डेल स्टेन ने किया है.  

Advertisement

डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका को दिलाई 139 रनों की बढ़त

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 243 रन पर सिमट गई थी. जवाब में अफ्रीकी टीम ने अपनी पहली पारी में डिविलियर्स की 126 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 382 रन बनाए, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफ्रीकी टीम पहली पारी में 139 रनों की बेशकीमती बढ़त हासिल करने में कामयाब रही.

डिविलियर्स ने 146 गेंदों की पारी में 20 चौके जड़े और एक छक्का लगाया. पैट कमिंस ने 3 विकेट निकाले, जबकि जोश हेजलवुड, मिशेल मार्श को 2-2 विकेट हासिल हुए. मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट निकाला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement