Advertisement

SAARC कॉन्फ्रेंस में PAK ने की 'दोस्त' की तारीफ, कहा- कोरोना से निपटना चीन से सीखें

जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस से निपटने के लिए सार्क देशों को एकजुट कर रहे थे, तब पाकिस्तान उस चीन की तारीफ में कसीदे पढ़ रहा था, जिसने खुद दुनिया को कोरोना वायरस का दर्द दिया है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फाइल फोटो- PTI) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फाइल फोटो- PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली/इस्लामाबाद,
  • 15 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

  • चीन से ही दुनिया भर में फैला है घातक कोरोना वायरस
  • कोरोना के खिलाफ जंग में PM मोदी के साथ आए सार्क देश

कोरोना वायरस को लेकर पाकिस्तान अपने दोस्त चीन की तारीफ कर रहा है, जिसके यहां से कोरोना वायरस फैला और दुनिया को संकट में डाल दिया. चीन से फैले कोरोना वायरस के संकट से पाकिस्तान खुद जूझ रहा है, लेकिन चीन की आलोचना करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है. जब रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस से निपटने के लिए सार्क देशों को एकजुट कर रहे थे और वीडियो कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, तब पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री जफर मिर्जा चीन की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे थे.

Advertisement

पाकिस्तानी स्वास्थ्य मंत्री जफर मिर्जा ने कोरोना वायरस पर चर्चा के दौरान कहा कि सार्क ऑब्जर्वर देश चीन से सीखना चाहिए कि कोरोना वायरस से प्रभावी तरीके से कैसे निपटा जाए. चीन ने प्रभावी ढंग से कोरोना वायरस की चुनौती को डील किया है. आपको बता दें कि सार्क के ऑब्जर्वर देशों में चीन, ऑस्ट्रेलिया, ईरान, जापान, म्यांमार और अमेरिका शामिल हैं.

कोरोना वायरस को लेकर आयोजित सार्क देशों की इस चर्चा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान खुद शामिल नहीं हुए. रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चर्चा के दौरान पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री जफर मिर्जा ने कश्मीर राग भी अलापा.

इसे भी पढ़ेंः नहीं माना पाकिस्तान, सार्क वीडियो कॉन्फ्रेंस में फोड़ दिया कश्मीर बम

वहीं, पीएम मोदी की पहल पर कोरोना वायरस के खिलाफ मुहिम में भारत समेत सार्क के 8 देश शामिल हो गए हैं. इस ऐलान-ए-जंग की अगुवाई खुद प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं. रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सार्क देशों के नेताओं के साथ चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कोरोना को हराने के लिए सावधानी को सर्वोत्तम मंत्र बताया. साथ ही कोरोना वायरस के खिलाफ सार्क देशों की ताकत को बढ़ाने के लिए एक करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी करीब 74 करोड़ रुपये की मदद का भी ऐलान किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का असर, दुनिया भर के सभी स्‍वामीनारायण मंदिर होंगे बंद

सार्क देशों के नेताओं के साथ चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'मेरा प्रस्ताव है कि हम COVID-19 इमरजेंसी फंड बनाएं. यह हम सभी के स्वैच्छिक योगदान पर आधारित हो सकता है. भारत इस फंड के लिए एक करोड़ अमेरिकी डॉलर के कंट्रीब्यूशन के साथ शुरुआत कर सकता है. पीएम मोदी ने कहा, 'हम परीक्षण किट और अन्य उपकरणों के साथ भारत में डॉक्टरों और विशेषज्ञों की एक रैपिड रिस्पांस टीम भी तैयार कर रहे हैं.'

आपको बता दें कि कोरोना वायरस से दुनिया भर में 6000 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1 एक लाख 55 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. भारत में कोरोना वायरस के 111 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement