Advertisement

21 साल छोटी लड़की से शादी के जुगाड़ में अक्षय, रिलीज हुआ सब कुशल मंगल का ट्रेलर

करण विश्वनाथ कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म सब कुशल मंगल का ट्रेलर वीडियो मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में अक्षय खन्ना निगेटिव रोल प्ले करते नजर आएंगे.

अक्षय खन्ना अक्षय खन्ना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

करण विश्वनाथ कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म सब कुशल मंगल का ट्रेलर वीडियो मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में अक्षय खन्ना निगेटिव रोल प्ले करते नजर आएंगे. नितिन मनमोहन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय खन्ना खुद से 21 साल छोटी लड़की को रिझाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. फिल्म 3 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement

फिल्म में प्रियांक शर्मा और रीवा किशन अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर के शुरुआत रीवा के रोल से ही होती है वह छत पर पतंग उड़ाती नजर आ रही हैं. फिल्म में उनके किरदार की शादी की उम्र हो चुकी है और उनके घरवाले इस बात को लेकर चिंतित हैं कि वह अभी भी बचपने में जी रही हैं और परिवार संभालने लायक कोई भी काम सीखने की ओर नहीं बढ़ रही हैं.

पतंगबाजी में एक्सपर्ट रीवा को किस्मत प्रियांक शर्मा से मिलवा देती है जो कि एक न्यूज चैनल में बतौर एंकर काम कर रहे हैं. हालांकि उन्हें छोटे शहर में कोई जानता नहीं है लेकिन रीवा उनके सच्चे प्यार पर अपना दिल हार देती हैं. इसी कहानी में होती है अक्षय खन्ना की एंट्री जो कि बाय चांस गलती से प्रियांक के जरिए अपना ईगो हर्ट कर चुके हैं.

Advertisement

कौन हैं रीवा किशन?

बता दें कि रीवा किशन मशहूर भोजपुरी अभिनेता रवि किशन की बेटी हैं. एक मशहूर अभिनेता की बेटी होने के चलते कहें या किसी और वजह से लेकिन रीवा का एक्टिंग को लेकर रुझान हमेशा ही बना रहा है. उन्होंने अपने पिता से ही बहुत सी चीजें सीखी हैं. उन्होंने नसीरुद्दीन शाह के एक्टिंग प्लेग्रुप में काम किया है और अब इस फिल्म के जरिए वह पहली बार बड़े पर्दे पर खुद को साबित करने की कोशिश करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement