Advertisement

11 साल की बच्ची के घुसने के बाद सबरीमाला मंदिर का होगा शुद्धिकरण

कहते हैं भगवान का द्वार हर किसी के लिए खुला होता है लेकिन सबरीमाला में भगवान अय्यप्पा के मंदिर में 10 से 55 साल उम्र की महिलाओं के प्रवेश पर रोक है. इस रोक के बावजूद मुख्य पुरोहित की 11 साल की बेटी मंदिर में प्रवेश कर गई तो मंदिर का शुद्धिकरण कराया जाएगा इतना ही नहीं इसका पूरा खर्चा पुरोहित ही उठाएंगे.

सबरीमाला मंदिर सबरीमाला मंदिर
aajtak.in
  • कोट्टायम,
  • 10 मई 2014,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

कहते हैं भगवान का द्वार हर किसी के लिए खुला होता है लेकिन सबरीमाला में भगवान अय्यप्पा के मंदिर में 10 से 55 साल उम्र की महिलाओं के प्रवेश पर रोक है. इस रोक के बावजूद मुख्य पुरोहित की 11 साल की बेटी मंदिर में प्रवेश कर गई तो मंदिर का शुद्धिकरण कराया जाएगा इतना ही नहीं इसका पूरा खर्चा पुरोहित ही उठाएंगे.

Advertisement

मंदिर के अधिकारियों ने 11 साल की बच्ची के मंदिर में प्रवेश करने को गंभीरता से लेते हुए ये निर्णय लिया. त्रावणकोर देवास्वम बोर्ड की बैठक में यह विचार सामने आया कि लड़की का मंदिर में जाना परंपरा का उल्लंघन है. बोर्ड ने इस घटना के सिलसिले में मंदिर के कार्यकारी अधिकारी को भी उनके पद से हटा दिया.

बोर्ड ने महसूस किया कि इस घटना से परिहार क्रिया और शुद्धि क्रिया आवश्यक हो गई है. बोर्ड ने मुख्य पुरोहित को हटाने जैसे अतिवादी कदम से परहेज किया हालांकि बैठक में ऐसी मांग उठी थी. बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के अध्यक्ष एम पी गोविंदन नैयर ने की.

सबरीमाला विशेष आयुक्त ने इस सप्ताह की शुरुआत में हाई कोर्ट में सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा था कि लड़की 17 अप्रैल को सन्निधणम तक पहुंची थी और प्रार्थना की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement