Advertisement

केरल के मंत्री बोले- यहां नहीं बिकते राम, इसलिए अयप्पा का इस्तेमाल कर रही BJP

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज पहली बार सबरीमाला मंदिर के कपाट खुलने जा रहे हैं. लेकिन मंदिर प्रशासन और स्वामी अयप्पा में आस्था रखने वाले भक्त अभी भी मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के हक में नहीं हैं.

सबरीमाला मुद्दे पर प्रदर्श करतीं महिलाएं (फाइल फोटो, PTI) सबरीमाला मुद्दे पर प्रदर्श करतीं महिलाएं (फाइल फोटो, PTI)
मोहित ग्रोवर/पूजा शाली
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का मुद्दा अब भी गर्माया हुआ है. बुधवार को ही सबरीमाला मंदिर के कपाट खुल रहे हैं. शाम 5 बजे गेट खुलेंगे, लेकिन अभी से ही वहां पर भीड़ लगनी शुरू हो गई है. महिलाएं बड़ी संख्या में कूच कर रही हैं. अब इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है.

केरल के कृषि मंत्री सुनील कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर भारत में राम का उपयोग करती है और अब वह केरल में अयप्पा के नाम का इस्तेमाल कर रही है. क्योंकि केरल में राम नहीं बिकते हैं, यहां अयप्पा का नाम चलता है. यहां के लोग सब समझ रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी-कांग्रेस को चैलेंज देता हूं कि वह इस मुद्दे पर अध्यादेश पास करे. सुप्रीम कोर्ट में जो जज इस मामले की सुनवाई कर रहे हैं, वह संघ परिवार से ही हैं. और यहां पर लोगों को मिस गाइड कर रहे हैं.

येचुरी ने BJP-कांग्रेस को घेरा

केरल के मंत्री के अलावा सीताराम येचुरी ने भी बीजेपी-कांग्रेस को इस मुद्दे पर आड़े हाथों लिया. येचुरी ने कहा कि बीजेपी और संघ का सबरीमला में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने का एजेंडा है, लेकिन वो जीतेंगे नहीं.  उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी को कोई बदलाव करना है तो वह संसद को बुलाए या फिर अध्यादेश लाए, इस तरह सड़क पर हंगामा करने से कुछ नहीं होगा. उन्होंने कांग्रेस को भी कहा कि उन्हें भी इस मुद्दे पर अपना रुख साफ करना चाहिए, दोनों दल दिल्ली में अलग बात कहते हैं और यहां पर आकर दूसरा चेहरा दिखाते हैं.

Advertisement

जारी है विरोध प्रदर्शन

गौरतलब है कि केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर के कपाट खुलने का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है तनाव बढ़ता जा रहा है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद यहां महिलाओं को प्रवेश नहीं देने की कोशिश की जा रही है.

वहीं, स्वामी अयप्पा के दर्शन के लिए महिला श्रद्धालु जुटने लगीं हैं. मंदिर परिसर के बाहर विरोध-प्रदर्शन और तनाव के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

5 बजे खुलेंगे कपाट

सबरीमाला मंदिर में सभी लड़कियों और महिलाओं को प्रवेश की इजाजत देने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से मंदिर के द्वार आज खुलने जा रहे हैं. आज शाम 5 बजे सबरीमाला मंदिर के कपाट खुलने हैं.  

इस बीच, भगवान अयप्पा की सैकड़ों महिला भक्तों ने निलक्केल में कई वाहनों को रोककर चेक किया. इस दौरान वे मासिक धर्म की उम्र वाली महिलाओं को आगे जाने से रोक दिया. इसके बाद तनाव और बढ़ गया है. मंदिर परिसर से करीब 20 किलोमीटर दूर निलक्कल बेस कैंप में भगवान अयप्पा के बहुत सारे भक्त ठहरे हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement