Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश क्यों नहीं

केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के रोके जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है. कोर्ट ने पूछा कि क्या पुरानी परंपराएं संविधान से ऊपर हैं? कोर्ट ने पूछा कि क्या महिलाओं को मंदिर में आने से ये कहकर रोका जा सकता है कि वो महिला है?

सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर की सख्त टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर की सख्त टिप्पणी
मोनिका शर्मा/अहमद अजीम
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

केरल के ऐतिहासिक सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर रोक के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर प्रशासन से फिर सवाल किए. कोर्ट ने पूछा, 'आपने भगवान को मूर्ति के रूप में बनाया है और उसकी पूजा करते हैं. जो इस संरचना में विश्वास रखता है और मंदिर आना चाहता है, तो क्या आप ये कहकर उसे आने से रोक सकते हैं कि वो एक महिला है?'

Advertisement

संविधान के तहत अधिकारों का अतिक्रमण
कोर्ट ने पूछा कि क्या परंपरा संविधान से ऊपर है? कोर्ट ने कहा, 'इस मामले में कोर्ट ये देख रहा है कि क्या किसी मंदिर की प्रथा संविधान के तहत दिए गए अधिकार का अतिक्रमण कर सकती है.' जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा कि वो संविधान में विश्वास करते हैं. जस्टिस मिश्रा ने टिप्पणी करते हुए कहा, 'वैसे भी कहा जाता है कि अगर एक कमरे में मां, पिता, गुरु और कुलपुरोहित हों तो सबसे पहले मां, फिर पिता, फिर गुरू और पुरोहित को नमस्कार (ग्रीट)किया जाता है.'

कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कोर्ट ने मंदिर ट्रस्ट से पूछा कि क्या एक महिला को माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने से रोका जा सकता है?

10 सालों से कोर्ट में चल रहा है मामला
इस ऐतिहासिक मंदिर में पुरानी परंपरा के मुताबिक तरुण अवस्था में प्रवेश कर चुकी महिलाओं का मंदिर में आना वर्जित है. ये मामला पिछले 10 साल से कोर्ट में चल रहा है. जनवरी में भी सुनवाई के दौरान जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस एनवी रमण की पीठ ने मंदिर में महिलाओं के रोक पर आपत्ति जताई थी.

Advertisement

जनहित याचिका दायर करने वाले वकीलों के संगठन इंडियन यंग लॉयर्स असोसिएशन ने दलील दी कि सती और दहेज जैसी पुरानी परंपराओं को भी खत्म किया गया है. याचिका में हर उम्र की लड़कियों के लिए मंदिर में प्रवेश की अनुमति मांगी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement