Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में केरल सरकार का यू टर्न, कहा- सबरीमाला मंदिर में मिले महिलाओं को प्रवेश

केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री पर रोक के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. केरल सरकार ने सबरीमाला मंदिर में माहिलाओं की प्रवेश के मामले में अपना रुख बदल दिया. केरल सरकार ने कोर्ट में कहा है कि हम चाहते हैं मंदिर के गर्भगृह तक महिलाओं को जाने की इजाज़त होनी चाहिए.

सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का मामला सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का मामला
सबा नाज़/अहमद अजीम
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री पर रोक के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. केरल सरकार ने सबरीमाला मंदिर में माहिलाओं की प्रवेश के मामले में अपना रुख बदल दिया. केरल सरकार ने कोर्ट में कहा है कि हम चाहते हैं मंदिर के गर्भगृह तक महिलाओं को जाने की इजाज़त होनी चाहिए.

इससे पहले केरल सरकार ने मंदिर प्रशासन बोर्ड का पक्ष लिया था और मंदिर के गर्भगृह में महिलाओं के जाने पर ऐतराज जताया था.

Advertisement

गौरतलब हो कि मंदिर प्रशासन बोर्ड ने गर्भ गृह तक महिलाओं के जाने पर रोक लगा रखी है. अब सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर सुनवाई के लिए 13 फरवरी की तारीख तय की है.

मंदिर में महिलाओं का प्रवेश है वर्जित
इससे पहले न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष और न्यायमूर्ति एन.वी. रमन की पीठ ने इंडियन यंग लॉयर्स असोसिएशन की ओर से पांच महिला वकीलों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा था कि महिलाओं को पूजा करने से नहीं रोका जा सकता. इस एसोसिएशन ने सबरीमाला अयप्पन मंदिर की उस प्रथा को चुनौती दी है, जिसके तहत 10 से 50 साल तक की महिलाओं का प्रवेश वर्जित है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement