Advertisement

सचिन बंसल/बिन्नी बंसलः ई-बाजार के हकीम

सचिन और बिन्नी बंसल की ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट भारत की नंबर 1 कंपनी है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 45 फीसदी है-स्नैपडील, अमेजॉन और पेटीएम की संयुक्त बाजार हिस्सेदारी से कहीं ज्यादा. बंसल ब्रदर इंडिया टुडे की ऊंचे और असरदार लाेगों की सूची में 14वें स्थान पर हैं.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

क्योंकि उनकी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट का मूल्य 15 अरब डॉलर से ज्यादा आंका गया है, यह भारत की नंबर 1 कंपनी है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 45 फीसदी है-स्नैपडील, अमेजॉन और पेटीएम की संयुक्त बाजार हिस्सेदारी से कहीं ज्यादा;

क्योंकि यह ई-खुदरा विक्रेता कंपनी निवेशकों की सबसे पसंदीदा स्टार्ट-अप कंपनियों में से एक है, जिसने 2015 में 75 करोड़ डॉलर के निवेश आकर्षित किए;

क्योंकि फ्लिपकार्ट ने बिक्री में उछाल लाने के लिए मोबाइल फोन की ताकत का फायदा उठाया और उसका ऐप गूगल प्ले स्टोर पर 5 करोड़ से ज्यादा इंस्टॉल किए जाने वाला देश का पहला ऐप बन गया.

क्योंकि इसने कई नए प्रयोग किए. इसके ईकार्ट ने मुंबई के डब्बावालों के संग ग्राहकों तक उत्पादों को पहुंचाने के लिए एक नई भागीदारी कायम की है.

शौक हैः सचिन को गेमिंग का शौक है. बिन्नी पढ़ना पसंद करते हैं, सलमान रुश्दी और स्टिग लार्सन उनके पसंदीदा लेखक हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement