Advertisement

मेरे जन्मदिन पर बैली डांसर लाए थे सचिन तेंदुलकर: अजित वाडेकर

भारत के पूर्व कप्तान और मैनेजर अजित वाडेकर ने बताया कि एक बार 1994 में न्यूजीलैंड दौरे पर उनके 53वें जन्मदिन के दौरान सचिन तेंदुलकर आधा दर्जन बैली डांसरों को ले आए थे. क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के एक कार्यक्रम के दौरान वाडेकर ने बताया कि कैसे तेंदुलकर ने उस दौरे पर उनके साथ शरारत की थी.

सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो) सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 26 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

भारत के पूर्व कप्तान और मैनेजर अजित वाडेकर ने बताया कि एक बार 1994 में न्यूजीलैंड दौरे पर उनके 53वें जन्मदिन के दौरान सचिन तेंदुलकर आधा दर्जन बैली डांसरों को ले आए थे. क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के एक कार्यक्रम के दौरान वाडेकर ने बताया कि कैसे तेंदुलकर ने उस दौरे पर उनके साथ शरारत की थी.

आधा दर्जन डांसर लाए थे सचिन
वाडेकर ने तेंदुलकर के 42वें जन्मदिन के मौके पर लीजैंड्स समिट में कहा, ‘यह घटना न्यूजीलैंड की है. एक अप्रैल को मेरा जन्मदिन था. हमने एक दिन पहले नेट प्रैक्टिस की थी और मैं जल्दी सोने चला गया क्योंकि अगले दिन अप्रैल फूल था. मैं नींद में था कि आधी रात को सचिन मेरे कमरे में आया और काफी संजीदा लग रहा था. मैंने सचिन से पूछा कि वह आधी रात को मेरा दरवाजा क्यों खटखटा रहा है तो उसने कहा कि कपिल देव को कुछ दिक्कत है. मैंने पायजामा पहना और दो फ्लोर नीचे कपिल के कमरे में गया. जब हम कमरे में पहुंचे तो पूरी टीम एक केक और शैंपेन की बोतल के साथ मौजूद थी. मैं हैरान रह गया. अचानक पास के कमरे से छह बैली डांसर आईं और नाचने लगीं. मैं समझ गया कि यह सचिन ने किया होगा क्योंकि उस दौरे पर कमेंटेटर रहे सुनील गावस्कर नजर नहीं आ रहे थे. सनी भी काफी शरारती है लेकिन यह सचिन के दिमाग की उपज थी.’

Advertisement

श्रीलंका का किस्सा
वाडेकर ने कहा, 'मैंने बैली डांस और दो ग्लास शैंपेन का मजा लिया. फिर मैंने देखा कि सभी जाने लगे हैं और मेरे साथ एक बैली डांसर रह गई है. टीम का मैनेजर होने के नाते मुझे आचार संहिता का पालन करना था सो मैं अपने कमरे में चला गया.’ क्रिकेट को लेकर तेंदुलकर की समझ के बारे में उन्होंने श्रीलंका में एक सीरीज के दौरान हुआ किस्सा बताया.

छह की छह गेंद लेग स्टंप
पर बतौर वाडेकर, ‘हम श्रीलंका में खेल रहे थे और सचिन काफी सुझाव लेकर आता था. टीम मीटिंगों के बाद वह मेरे कमरे में आता और हम खाना खाते ताकि उसे इसका पैसा ना चुकाना पड़े.’ उन्होंने कहा, ‘सचिन ने सुझाव दिया था कि हमें सिर्फ मिडिल और लेग स्टंप पर गेंद डालनी चाहिए. मैंने उससे कहा कि मुझे करके दिखाओ तो उसने सारी छह गेंद मिडिल और लेग स्टंप पर डाली. अगले दिन भी उसने ऐसा ही किया. वह सचिन तेंदुलकर है. दूसरों से बिल्कुल अलग.’

Advertisement

ऐसे ओपनर बने सचिन
वाडेकर ने यह भी बताया कि कैसे तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज बने. उन्होंने बताया, ‘मैच के दिन वार्मअप के बाद नवजोत सिंह सिद्धू मेरे पास आया और कहा कि उसके टखने में मोच आ गई है और वह खेल नहीं खेल पाएगा. मुझे समझ नहीं आया कि किसे पारी की शुरुआत करने भेजूं. मैंने अजहर और कपिल की ओर देखा. सचिन ने कहा कि क्या मैं पारी की शुरुआत करूं. अजहर और कपिल ने भी हामी भरी और इसके साथ वह सलामी बल्लेबाज बन गया.’

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement