Advertisement

आज मैच के तुरंत बाद कोच मुद्दे पर सचिन-सौरव-लक्ष्मण की बैठक

इस बैठक में बीसीसीआई सीईओ भी शामिल हो सकते हैं. हालांकि, इस बैठक में किसी प्रकार के इंटरव्यू नहीं होंगे, लेकिन हालिया समय में कोच के मुद्दे पर यह इन तीनों की पहली बैठक होगी.

एडवाइजरी कमेटी की बैठक एडवाइजरी कमेटी की बैठक
विक्रांत गुप्ता
  • लंदन,
  • 08 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

भारतीय टीम के लिए नए कोच की तलाश तेज हो गई है. सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर की एडवाइजरी कमेटी गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद कोच के मुद्दे पर बैठक कर सकती है. इस बैठक में बीसीसीआई सीईओ भी शामिल हो सकते हैं. हालांकि, इस बैठक में किसी प्रकार के इंटरव्यू नहीं होंगे, लेकिन हालिया समय में कोच के मुद्दे पर यह इन तीनों की पहली बैठक होगी.

Advertisement

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने के लिए अनिल कुंबले ने दोबारा आवेदन किया है. उनके अलावा टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी, पाकिस्तान के पूर्व कोच रिचर्ड पायबस , भारतीय टीम के पूर्व मैनेजर लालचंद राजपूत और पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश भी अब तक आवेदन भेज चुके हैं.

कोहली ने की थी शास्त्री का इंटरव्यू लेने की रिक्वेस्ट
हालांकि कप्तान विराट कोहली की पसंद अब भी टीम इंडिया के पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री बने हुए हैं. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक यह बात सामने आ रही है कि 23 मई को टीम के इंग्लैंड रवाना होने से पहले कोहली ने तीन सदस्यीय एडवाइजरी कमिटी के दो सदस्यों सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण से मिलकर रवि शास्त्री के नाम पर विचार करने की बात कही थी. कोहली ने दोनों से शास्त्री को इंटरव्यू के लिए बुलाने का भी आग्रह किया था. शास्त्री ने हालांकि जॉब के लिए अप्लाई नहीं किया है और सूत्रों का कहना है कि शास्त्री को इंटरव्यू के लिए नहीं बुलाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement