Advertisement

अमिताभ बच्चन और सचिन फिर देंगे सफाई का संदेश

स्वच्छ भारत के नए वीडियो में बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर शौचालय के उपयोग को बढ़ावा देते हुए नजर आएंगे.

अमिताभ बच्‍चन और सचिन तेंदुलकर अमिताभ बच्‍चन और सचिन तेंदुलकर
संजय शर्मा/दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

स्वच्छता मंत्रालय के ब्रांड अंबेस्डर अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर जहां सोच वहां शौचालय यानी स्वच्छता अभियान के बारे में लोगों को जागरुक करेंगे. इन दोनों हस्तियों के विज्ञापन आज से ही टीवी चैनलों और अन्य मीडिया माध्यमों पर चलने शुरू हो गए हैं.

पेयजल और स्वच्छता मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ये विज्ञापन जारी किए. हालांकि मंत्री ने ये बताया था कि ये विज्ञापन सरकार ने नहीं बल्कि आम लोगों ने बनाकर दिये हैं. लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि कोई आम आदमी नहीं बल्कि खास संगठन और संस्थाओं ने ये विज्ञापन बनाए हैं और सरकार ने उनको बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई हैं. अमिताभ बच्चन का संदेश वाला विज्ञापन तो यूनिसेफ ने बनाया है.

Advertisement

बहरहाल, तोमर ने बताया कि 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से महात्मा गांधी की जयंती तक आयोजित इस स्वच्छता सप्ताह में देश के कई जिले खुले में शौच से मुक्त घोषित किए जाएंगे. ये घोषणा सरकार ये उसकी एजेंसियां नहीं बल्कि स्वंतंत्र एजेंसी क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के नुमाइंदों की टीम उन गांवों और जिलों में जाकर सर्वेक्षण करेगी और इसके बाद उनको सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

देखें, अमिताभ बच्‍चन का विज्ञापन...

30 सितंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाले कार्यक्रम में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अलग अलग क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए काम करने वाली संस्थाओं, संगठनों या व्यक्तियों को सम्मानित करेंगे. देश के सभी जिलों के डीएम, पंचायतों के प्रधान और इन अभियानों से जुड़े लोग दिल्ली में विचार विमर्श करेंगे. यानी बीते दो सालों में इस अभियान के असर और भविष्य की रूपरेखा पर बातें होंगी.

Advertisement

इसके अलावा 20 हजार स्वच्छाग्रही देश के अलग अलग गांवों कस्बों में जाकर सफाई की अलख जगाएंगे. यानी खुले में शौच की प्रथा बंद कराने के लिए जन जागरण करेंगे. सरकार भी दबी जबान से मानती है कि समय बीतने के साथ इस अभियान की गति मंद भी पड़ती है ऐसे में हर साल ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर जनता में जोश भरना जरूरी है. तभी 2019 तक पूरे भारत को खुले में शौच से मुक्त करना और देश के चकाचक करने का संकल्प पूरा होगा.

देखें, सचिन का विज्ञापन...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement