Advertisement

नहीं रहे सचिन तेंदुलकर के कोच रमाकांत आचरेकर, मुंबई में ली आखिरी सांस

सचिन तेंदुलकर ने शुरुआती दिनों में रमाकांत आचरेकर से क्रिकेट सीखा और उनके साथ पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली भी ट्रेनिंग लिया करते थे. आचरेकर को द्रोणाचार्य अवॉर्ड और पद्मश्री से सम्मानित भी किया जा चुका है.

सचिन के साथ आचरेकर (फाइल फोटो- PTI) सचिन के साथ आचरेकर (फाइल फोटो- PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

दिग्गज क्रिकेटर और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के कोच रमाकांत आचरेकर का बुधवार को मुंबई में निधन हो गया है, वे 87 साल के थे. सचिन को बचपन से लेकर 'क्रिकेट के भगवान' बनाने में आचरेकर का योगदान सबसे ज्यादा रहा है. सचिन ने शुरुआती दिनों में आचरेकर से क्रिकेट सीखा और उनके साथ पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली भी ट्रेनिंग लिया करते थे. आचरेकर को द्रोणाचार्य अवॉर्ड और पद्मश्री से सम्मानित भी किया जा चुका है.  

Advertisement

हाल ही में सचिन ने गुरु पूर्णिमा पर ट्वीट कर अपने बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर के प्रति सम्मान व्यक्त किया था. सचिन ने कोच के साथ तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वे अपने गुरु के पैर छूते नजर आ रहे हैं. इस मौके पर उनके साथ करीबी दोस्त अतुल राणाडे भी मौजूद थे.

आचरेकर के निधन पर क्रिकेट बोर्ड BCCI ने दुख जताया है. अपने ट्वीट में बीसीसीआई ने लिखा, 'आचरेकर ने न सिर्फ देश को महान क्रिकेटर दिए बल्कि उन्हें बेहतरीन इंसान भी बनाया. क्रिकेट में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा.'

सचिन और कांबली के साथ आचरेकर (फोटो- PTI)

अपने क्रिकेट करियर के लिए सचिन हमेशा से आचरेकर सर का शुक्रिया अदा करते आए हैं. बीते दिनों सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि उनके बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर ने उन्हें करियर की शुरुआत में ही फिटनेस की अहमियत बता दी थी.

Advertisement

पद्मश्री ग्रहण करते आचरेकर (फोटो- PTI)

सचिन ने कहा, 'मैं आपको यहां सिर्फ यह बताने की कोशिश कर रहा हूं कि फिटनेस आगे जाकर एक महत्वपूर्ण कारक साबित होगी, यह बताने में मेरे कोच (रमाकांत आचरेकर) ने अहम भूमिका निभाई. लेकिन, उन्होंने मेरे लिए चीजें काफी सुखद बना दी थीं. मुझे कभी नहीं लगा कि मैं यह क्यों कर रहा हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement