Advertisement

सचिन से कोहली की तुलना पर वीरू ने बताया कौन है महान बल्लेबाज

कोहली का बल्ला लगातार रन उगल रहा है और इंग्लैंड में उनकी नाकामी अब बीते दिनों की बात साबित हुई है. मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक कोहली 440 रन बना चुके हैं.

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली
तरुण वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर टेस्ट सीरीज में अब तक 440 रन बना चुके हैं. कोहली का बल्ला लगातार रन उगल रहा है और इंग्लैंड में उनकी नाकामी अब बीते दिनों की बात साबित हुई है.

कोहली ने SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों के खिलाफ उनकी ही सरजमीं पर अपना लोहा मनवाया है. लेकिन, भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि 'महानता' के मामले में सचिन तेंदुलकर, कोहली से कोसों आगे हैं.  

Advertisement

सचिन जैसा नहीं हो सकता कोई दूसरा

सहवाग ने सचिन से कोहली की तुलना पर अपनी राय रखी है. सहवाग ने एक निजी समाचार चैनल से बातचीत के दौरान कहा, 'सचिन तेंदुलकर की तुलना विराट कोहली से करना गलत होगा. विराट जब सचिन की उपलब्धियों के करीब पहुंचेंगे तो इस पर चर्चा करना ज्यादा बेहतर होगा.'

सहवाग के मुताबिक विराट कोहली अगर सचिन द्वारा बनाए गए कई रिकॉर्ड 200 टेस्ट 30,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन हासिल करने में कामयाब हो जाते हैं तो इस बारे में बात की जा सकती है.

तेंदुलकर बनना आसान नहीं

सहवाग का मानना है कि इतनी जल्दी आप किसी भी खिलाड़ी की तुलना सचिन जैसे महान बल्लेबाज के साथ नहीं कर सकते. सचिन इस समय आजकल के युवा पीढ़ी खिलाड़ियों के मुकाबले कोसों आगे हैं. सचिन जैसा बनने के लिए एक क्रिकेटर को बतौर बल्लेबाज कई रिकॉर्ड तोड़ने होंगे.

Advertisement

सहवाग ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कोहली की तेंदुलकर से तुलना करने का यह सही समय है. यह तब करना ठीक होगा जब कोहली 200 टेस्ट, 30,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन या सचिन तेंदुलकर द्वारा स्थापित 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे. विराट समेत दुनिया का हर खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 100 शतक जमाना चाहता है. कोहली भी ऐसा करने का प्रयास करेगा.'

आज की युवा पीढ़ी से सचिन बहुत आगे

सहवाग के मुताबिक सचिन इस समय आजकल के युवा पीढ़ी खिलाड़ियों के मुकाबले कोसों आगे हैं सचिन जैसे बनने के लिए एक क्रिकेटर को बतौर बल्लेबाज कई रिकॉर्ड तोड़ने होंगे.   

वीरू ने कहा, 'कोहली नए रिकॉर्ड स्थापित कर सकता है, क्योंकि उसमें प्रतिभा है और इन कीर्तिमानों को हासिल करने के लिए जो जरूरत है, उसमें वह भूख है. यह आपको तभी स्पष्ट हो जाएगा जब आप उसे मैच की तैयारी करते समय देखेंगे. वह हर मैच में बड़ा ध्यान लगाकर खेलता है.'

कोहली मौजूदा दौर में शानदार

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने भी कहा था कि कोहली की मैच की तैयारी का तरीका सचिन तेंदुलकर के समान है.

सहवाग ने कहा, 'एक खिलाड़ी महान तभी बनता है जब वह प्रत्येक मैच की तैयारी अच्छे से करता है. आज के समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में कोहली से बेहतर बल्लेबाज कोई नहीं है. वह दुनिया भर के क्रिकेटरों के लिए आदर्श बन चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से जब मैं आईपीएल में बात करता हूं तो वह कोहली और उनके सफल होने के तरीके के बारे में पूछते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement