Advertisement

बल्ले के बाद माइक से भी हिट हुए सचिन, कुछ यूं छेड़ी 'क्रिकेट वाली बीट'

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अब हाथों में माइक थाम लिया है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को संगीत का बहुत शौक है . इस गाने में सचिन का साथ निभा रहे हैं प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर सोनू निगम.

सचिन तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अब हाथों में माइक थाम लिया है. सचिन को संगीत का बहुत शौक है. इस गाने में सचिन का साथ निभा रहे हैं प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर सोनू निगम. सोनू निगम का कहना है कि सचिन गाने में भी बहुत अच्छे हैं.

'क्रिकेट वाली बीट पे' गाने में सचिन ने लिया दिग्गजों के नाम
सचिन ने एक गाना गाया है और कुछ ही घंटों में उनका गाना वायरल हो गया. गाने के बोल 'क्रिकेट वाली बीट पे' हैं, जिसमें दिग्गज क्रिकेटर ने अपने उन साथी खिलाड़ियों का जिक्र किया है, जिन्होंने कभी भी उनके साथ वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया हो. सचिन ने अपने गाने में वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, कपिल देव, संजय मांजरेकर, सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिया.

Advertisement

कांबली का भी लिया नाम
मास्टर ब्लास्टर और उनके दोस्त विनोद कांबली के बीच भले ही रिश्ते अच्छे नहीं रह गए हों लेकिन उन्होंने अपने गाने में उनका नाम भी लिया है.इसके अलावा सचिन ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों का भी जिक्र किया है, जिनका अतंरराष्ट्रीय करियर बहुत छोटा रहा और लोगों ने उन्हें भुला दिया. ऐसे ही खिलाड़ियों में से एक है इंदौर के अमय खुरासिया.

'इंडियन आइडल' में दिखाई गई सचिन के गीत की झलक
सचिन के इस गीत की खासियत है कि इसमें उन तमाम भारतीय क्रिकेटरों के नाम भी शामिल किए गए हैं, जिन्होंने सचिन के साथ 1992, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 वर्ल्ड कप खेला है. सचिन और सोनू के इस गीत की झलक सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में भी दिखाई गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement