Advertisement

प्रणव धनावड़े के मुरीद हुए सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह

भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी इस युवा बल्लेबाज की प्रशंसा की है. उन्होंने ट्वीट किया है कि दूसरा सचिन तेंदुलकर तैयार हो रहा है.

प्रणव धनावड़े प्रणव धनावड़े
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकरने मुंबई के युवा क्रिकेटर प्रणव धनावड़े को मुंबई में अंतर स्कूल टूर्नामेंट में नाबाद 1009 रन बनाकर इतिहास रचने के लिए बधाई दी है. सचिन के अलावा हरभजन सिंह और पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी युवा बल्लेबाज को बधाई दी है. हरभजन ने तो यहां तक कह दिया है कि दूसरा सचिन तैयार हो रहा है.

Advertisement

तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, 'प्रणव धनावड़े को एक पारी में 1000 से अधिक रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज बनने पर बधाई. शाबाश और कड़ी मेहनत करो. आपको भी नई उंचाई छूनी चाहिए.'

भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी इस युवा बल्लेबाज की प्रशंसा की है. उन्होंने ट्वीट किया, 'बहुत अच्छी बल्लेबाजी. यह मायने नहीं रखता कि यह किस स्तर की क्रिकेटर थी, लेकिन आंकड़ा अविश्वसनीय है. अगला सचिन तेंदुलकर तैयार हो रहा है.'

पूर्व टेस्ट क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी ट्वीट कर धनावड़े को बधाई दी. उन्होंने कहा, 'गेंदबाजी, मैच की स्थिति, टूर्नामेंट के स्तर को लेकर कुछ पता नहीं है, लेकिन एक खिलाड़ी का 1009 रन बनाना हैरान करने वाला है.'

कौन है प्रणव धनावड़े-

-15 साल के प्रणव धनावड़े मुंबई के केसी गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हैं.

Advertisement

- प्रणव 10वीं कक्षा में पढ़ते हैं और वह अभी एमसीए की तरफ से अंडर-16 खेल रहे हैं.

- प्रणव को एमसीए के कोच मोबिन शेख ट्रेन कर रहे हैं.

- प्रणव के पिता ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं.

- वह छह साल की उम्र के क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रहे हैं.

- धनावड़े मुंबई के कल्याण इलाके के रहने वाले हैं.

- प्रणव ने यह रिकॉर्ड रन की पारी आर्य गुरुकुल के खिलाफ खेली है.

- उन्होंने 323 गेंदों पर नाबाद 1009 रन बनाकर सबको हैरान कर दिया.

- युवा क्रिकेटर प्रणव की ऐतिहासिक पारी में उनका स्ट्राइक रेट 312.38 रहा.

- धनावड़े ने 395 मिनट तक चली इस पारी में 129 चौके और 59 छक्के जमाए.

- एक पारी में 1009 रन किसी भी श्रेणी और स्तर के क्रिकेट में सर्वाधि‍क व्यक्ति‍गत स्कोर का रिकॉर्ड है.

- प्रणव के स्कोर की बदौलत उनकी टीम ने 1465 रनों पर अपनी पारी घोषि‍त की. इससे पहले एक पारी में किसी टीम का सर्वाधि‍क स्कोर 1107 था, जो 1926 में विक्टोरिया ने न्यू साउथ वेल्स के खि‍लाफ बनाया था.

- प्रणव ने 1899 में 13 साल के अर्थर कॉलिन्स का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने अपनी पारी में नॉर्थ टाउन हाउस के खिलाफ 628 रन बनाए थे. कॉलिन्स क्लार्क हाउस की तरफ से खेल रहे थे.

Advertisement

- प्रणव धनावड़े ने अपनी इस एक पारी से सबसे अधि‍क 129 चौके, सबसे अधि‍क 59 छक्के और सबसे अधिक 1009 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है.

- इससे पहले जूनियर क्रिकेट में पृथ्वी शॉ ने 2013 में एक पारी में 546 रन बनाए थे.

- बीबी निम्बलकर ने महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए 1948 में रणजी ट्रॉफी में 443 रन बनाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement