
सचिन तेंदुलकर ने जब इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा, तब से पहला मौका होगा जब उनके बिना वर्ल्ड कप में टीम इंडिया खेलने उतरेगी, लेकिन 15 सदस्यीय टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नामों के बीच क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है.
क्रिकइंफो ने अपने फेसबुक पेज पर एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में सभी 15 खिलाड़ियों का नाम लिखा है और दिखाया गया है कि इनसे कैसे SACHINTENDULKAR का नाम छिपा हुआ है. क्रिकेट फैन्स इस तस्वीर को खूब शेयर कर रहे हैं.
तेंदुलकर के नाम पर वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उनकी मौजूदगी में टीम इंडिया ने 2011 का वर्ल्ड कप खिताब जीता. अब देखते हैं टीम के खिलाड़ियों के बीच उनका नाम छिपा होना टीम के लिए गुडलक लेकर आता है या नहीं.