Advertisement

सचिन ने बेची अपनी ये फेवरेट कार, जानें कौन बना खरीदार

लग रहा है कि सचिन फिर से किसी नई कार को अपने घर लाना चाहते हैं. खबर आई है कि मास्टर ब्लास्टर ने अपने Nissan GT-R Egoist एडिशन जो कि भारत में केवल एक ही है, इसे मुंबई के एक कारों के शौकिन को बेच दिया है. 

सचिन तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

भारतीय पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के कार को लेकर दीवानगी किसी से छुपी नहीं है. मुंबई में उनके कार गैरेज में दिग्गज फॉर्मूला 1 रेसर Michael Schumacher द्वारा गिफ्ट की गई Ferrari 360 Modena से लेकर BMW i8 हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार तक थी. 2011 में सचिन ने अपने Ferrari 360 Modena को सूरत के व्यापारी को बेच दी थी और Nissan GT-R को अपने गैरेज में जगह दी थी.

Advertisement

अब लग रहा है कि सचिन फिर से किसी नई कार को अपने घर लाना चाहते हैं. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, मास्टर ब्लास्टर ने अपने Nissan GT-R Egoist एडिशन जो कि भारत में केवल एक ही है, इसे मुंबई के एक कारों के शौकिन को बेच दिया है. GT-R Egoist एडिशन स्टैंडर्ड कार का लग्जरी वर्जन है जो केवल रिक्वेस्ट पर बनाया जाता है. इसमें खास तरह से इंटिरियर होते हैं.

कार के मौजूदा मालिक ने सचिन से कार को एक महीने पहले ही ले लिया है और उसमें तीन पीस BBS व्हील्स भी ऐड कर दिए हैं. GT-R की भारत में ऑफिशियल एंट्री दिसंबर 2016 में भारत में हुई थी. इसकी कीमत 1.99 करोड़ (एक्स-शोरुम, दिल्ली) है. भारत में इसके सिर्फ चुनिंदा मॉडल्स ही मौजूद हैं.

Nissan GT-R में ट्विन टर्बो V6 3.8 लीटर इंजन है जो 562 bhp का पिक पॉवर और 637 Nm का पिक टॉर्क पैदा करता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6 स्पीड ऑटोमैटिक गेयरबॉक्स दिए गए हैं. GT-R तीन सेकंड में 0 से 100 की स्पीड तक पहुंच जाती है. इसकी टॉप स्पीड 320 kmph है. GT-R के पॉपुलर मालिकों में एक्टर जॉन अब्राहम का नाम भी शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement