Advertisement

सचिन तेंदुलकर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेंगे अपना 200वां और आखिरी टेस्ट मैच

सचिन तेंदुलकर अपना 200वां और अंतिम टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेंगे. इसका फैसला बीसीसीआई की कार्यक्रम एवं दौरा निर्धारण समिति की बैठक में हुआ.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2013,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

सचिन तेंदुलकर अपना 200वां और अंतिम टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेंगे. इसका फैसला बीसीसीआई की कार्यक्रम एवं दौरा निर्धारण समिति की बैठक में हुआ.

दरअसल, तेंदुलकर ने पिछले हफ्ते अपना 200वां टेस्ट मैच खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. और साथ ही अपना आखिरी मैच घरेलू मैदान पर ही खेलने की इच्छा जताई थी. सचिन ने बीसीसीआई को भी अपनी इच्छा से अवगत कराया था. उन्होंने कहा था कि वो अपनी मां को स्टेडियम के दर्शक दीर्घा में देखना चाहते हैं. गौरतलब है कि सचिन की मां व्हील चेयर पर ही चलती हैं और आज तक उन्होंने सचिन का कोई मैच स्टेडियम में नहीं देखा है.

Advertisement

अब बीसीसीआई का यह फैसला आया है कि सचिन अपना 200वां टेस्ट मुंबई में ही खेलेंगे. इतना ही नहीं, राजीव शुक्ला की अगुवाई वाली समिति ने जल्दबाजी में करायी गयी श्रृंखला का कार्यक्रम भी तय कर दिया है. जिसमें दो टेस्ट और तीन वनडे शामिल हैं.

कैरेबियाई टीम छह से 10 नवंबर तक पहला और 14 से 18 नवंबर तक दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी. इसके बाद संक्षिप्त दौरे के तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 21, 24 और 27 नवंबर को आयोजित किये जायेंगे.

पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा. बीसीसीआई तेंदुलकर को भव्य विदायी देने की भी योजना बना रहा है.

बीसीसीआई के फैसले की तारीफ
सचिन तेंदुलकर के 200वें टेस्ट के लिए वानखेड़े स्टेडियम को चुनने के लिए पूर्व खिलाडि़यों ने बीसीसीआई की तारीफ की है. पूर्व क्रिकेटर मनिंदर सिंह ने कहा- मैं बीसीसीआई के इस फैसले के लिए उन्हें बधाई देता हूं. यह टेस्ट मैच तीन कारणों से मुंबई में ही होना चाहिए था. पहला कारण ये कि सचिन का इससे रिश्ता है. सचिन ने अपनी शुरुआती क्रिकेट यहीं खेली. दूसरा कारण, मुंबई का ग्राउंड भारत के लिए क्रिकेट का मक्का है. किसी अन्य जगह से इतने बड़े खिलाड़ी नहीं निकले हैं. तीसरा कारण, सचिन खुद यह मैच मुंबई में खेलना चाहते थे, खासकर अपनी माता के लिए. सचिन को जितना पसंद किया जाता है, उतना किसी और को नहीं.'

Advertisement

मदन लाल ने कहा, 'मुंबई में 200वां टेस्ट कराना बहुत सही फैसला है. इस ग्राउंड पर सचिन के लिए फेयरवेल बहुत इमोशनल होगा. बेस्ट खिलाड़ी के लिए बेस्ट ग्राउंड. सचिन पर हम और हमारे देश की क्रिकेट को गर्व है.'

वेस्टइंडीज के भारत दौरे का कार्यक्रम

28 अक्टूबर– वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आएगी.
31 अक्टूबर - 2 Nov: कटक में वेस्टइंडीज बनाम UPCA (तीन दिवसीय मैच)

टेस्ट मैच
6 नवंबर - 10 Nov: पहला टेस्ट मैच कोलकाता में
14 नवंबर - 18 Nov: दूसरा टेस्ट मैच मुंबई में

वनडे मैच
21 नवंबर - पहला वनडे कोच्चि में
24 नवंबर - दूसरा वनडे विशाखापट्टनम में
27 नवंबर - तीसरा वनडे बड़ौदा/कानपुर में

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement