Advertisement

6 लाख में बिकी सचिन तेंदुलकर के आखिरी टेस्ट की जर्सी

सचिन तेंदुलकर ने अपने 200वें और अंतिम टेस्ट में जो जर्सी पहनी थी, नीलामी में छह लाख रुपये में बिक गई. जोधुपर के उमेद भवन पैलेस में आयोजित नीलामी में यहां के पूर्व शासक गज सिंह द्वितीय के बेटे शिव राज सिंह ने शनि‍वार रात इस जर्सी के लिए बोली लगाई.

सचिन ने  नवंबर 2013 में मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आख‍िरी टेस्ट खेला था सचिन ने नवंबर 2013 में मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आख‍िरी टेस्ट खेला था
aajtak.in
  • जोधपुर,
  • 22 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

सचिन तेंदुलकर ने अपने 200वें और अंतिम टेस्ट में जो जर्सी पहनी थी, नीलामी में छह लाख रुपये में बिक गई. जोधुपर के उमेद भवन पैलेस में आयोजित नीलामी में जोधपुर के पूर्व शासक गज सिंह द्वितीय के बेटे शिव राज सिंह ने शनि‍वार रात इस जर्सी के लिए बोली लगाई.

तेंदुलकर ने नवंबर 2013 में मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 200वां टेस्ट खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इस नीलामी में तेंदुलकर की जर्सी के साथ परेश मैटी की पेंटिंग साढ़े सात लाख रुपये में बिकी. इस नीलामी में कई दूसरी चीजों की भी बोली लगी. इससे लगभग 80 लाख रुपये जुटाए गए.

Advertisement

नीलामी से होने वाली कमाई इंडियन हेडन इंजरी फाउंडेशन को दी जाएगी, जो सिर और दिमाग की चोट से पीडि़त लोगों के प्रति जागरूकता फैलाने के अलावा उनके लिए संसाधन भी जुटाती है.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement