Advertisement

मां बनने वाली हैं कल्क‍ि, बच्चे की डिलीवरी के लिए अपनाएंगी ये खास तरीका

सेक्रेड गेम्स एक्ट्रेस कल्क‍ि केकलां के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, कल्क‍ि के घर जल्द किल‍कारियां गूंजेंगी. उन्होंने अपनी डिलीवरी के लिए अभी से प्लानिंग भी कर ली है.

कल्क‍ि केकलां कल्क‍ि केकलां
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

सेक्रेड गेम्स एक्ट्रेस कल्क‍ि केकलां के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, कल्क‍ि के घर जल्द ही किल‍कारियां गूंजेंगी. कल्क‍ि जल्द मां बनने वाली है. उन्होंने अपनी डिलीवरी के लिए अभी से प्लानिंग भी कर ली है.

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक कल्क‍ि पांच महीने की प्रेग्नेंट हैं और वे अपने बच्चे की डिलीवरी वाटर बर्थ के जरिए करना चाहती हैं. कल्क‍ि ने बच्चे का नाम तक डिसाइड कर लिया है. कल्क‍ि ने कुछ महीने पहले ही बॉयफ्रेंड Guy Hershberg संग अपने रिलेशन को पब्लिक किया था. Guy इजराइल का है. और अब वे दोनों अपने पहले बच्चे के स्वागत को तैयार हैं.

Advertisement

पोर्टल से बातचीत में उन्होंने कहा-मैंने एक ऐसा नाम चुना है जो दोनों जेंडर के लिए फिट होगा और वह नाम एक गे को रिप्रेजेंट करता है. क्योंकि मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे के पास वो सारी आजादी हो जो हमारे पास अलग-अलग जेंडर्स को लेकर है.

इसके अलावा एक इंटरव्यू में कल्क‍ि ने मां बनने को लेकर अपने बदले विचार पर कहा कि- मुझे नहीं पता कि मेरे विचार कब बदलने लगे. लेकिन मैं जानती हूं कि अनुराग के साथ मेरी शादी टूटने के बाद, मैंने कई सारे आइडियाज पर दोबारा विचार किया.

बता दें कि कल्क‍ि की पहली शादी फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप से हुई थी. कुछ साल के रिलेशन के बाद दोनों ने 2015 में तलाक ले लिया था. इसके बाद भी दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है. कल्क‍ि और अनुराग ने अपने अच्छे रिश्ते के बारे में कई बार पब्ल‍िकली भी बात की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement