Advertisement

सैक्रेड गेम्स: पूर्व PM को अपशब्द कहने पर AICWA ने भी दी शिकायत

सैक्रेड गेम्स नेटफ्लिक्स की पहली ऑरिजनल भारतीय वेब सीरीज है जो कई कारणों से विवादों में हैं.

नेटफ्लिक्स का एक सीन नेटफ्लिक्स का एक सीन
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

नेटफ्लिक्स की ऑरिजनल वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स दिन पर दिन विवादों में फंसती चली जा रही है. AICWA यानि All Indian Cine Workers Association ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत वेब सीरीज में राजीव गांधी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने के लिए की गई है. शिकायत में AICWA ने लिखा है कि नवाज ने चौथे एपिसोड में राजीव गांधी को अपशब्द कहे हैं.

Advertisement

इसके अलावा वेब सीरीज के लिए ट्रांसलेट किए गए सबटाइटल्स पर भी AICWA ने आपत्ति जताई है. यह शिकायत एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नेटफ्लिक्स, अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और शो के प्रोड्यूसर्स खिलाफ की गई है. मालूम हो कि हाल ही में पश्‍च‍िम बंगाल के एक 37 वर्षीय कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव सिन्‍हा ने भी पुलिस में इस मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की थी.

Sacred Games में राजीव गांधी की बेइज्‍जती से भड़का नेता, नवाज के खिलाफ शिकायत

इतना ही नहीं हाल ही में भाजपा नेता अमित मालवीय ने इस क्लिप को शेयर भी किया था, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आवाज बैकग्राउंड में सुनाई दे रही है और सामने राजीव गांधी के दृश्य दिखाए जा रहे हैं. अमित मालवीय ने वीडियो को शेयर करते हुए इस डायलॉग को हिंदी में भी अपने ट्वीट में लिखा था. अमित मालवीय द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो आप नीचे देख सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि सैक्रेड गेम्स नेटफ्लिक्स की यह पहली भारतीय ऑरिजनल वेब सीरीज है जिसमें सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य किरदार निभा रहे हैं. इसका निर्देशन किया है अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने. यही वजह है कि प्रोड्यूसर्स के अलावा इन चारों को भी आरोपों के घेरे में लिया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement