
राजस्थान में एक हादसे का शिकार होने के कुछ दिनों बाद बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने सारा ठीकरा ने जान गंवाने वाली बच्ची के पिता पर फोड़ा है. इस पर बच्ची के पिता ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है.
जयपुर के एक अस्पताल में इलाज करा रहे हनुमान ने कहा, ‘मुझे बहुत दुख है कि सांसद हेमा जी की सोच इतनी छोटी है कि उन्होंने कहा कि मैं ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहा था.’ हनुमान की दो साल की बेटी सोनम की हादसे में मौत हो गई थी, वहीं हेमा समेत पांच लोग घायल हो गए थे.
हेमा मालिनी ने ऑल्टो कार में सवार बच्ची के पिता पर ट्रैफिक नियमों का पालन न करने का आरोप लगाया था. सड़क हादसे में घायल हुईं बीजेपी सांसद ने ट्वीट किया कि अगर लड़की के पिता ने यातायात के नियमों का पालन किया होता तो दुर्घटना टल सकती थी.
उन्होंने कहा, ‘बड़े लोग कहीं भी कुछ भी कह सकते हैं. अगर उनमें हिम्मत है तो मेरे सामने आएं और जो कहना है कहें. मैं उनसे जानना चाहता हूं कि मैंने कौन सा ट्रैफिक नियम तोड़ा था. क्या मैं बहुत तेज गाड़ी चला रहा था या गलत दिशा में गाड़ी चला रहा था या मैंने इंडीकेटर नहीं दिया था या मैंने सीट बेल्ट नहीं बांध रखी थी.’
'फिर क्यों गिरफ्तार किया गया था उनका ड्राइवर?'
हनुमान ने कहा, ‘मेरी गलती यह थी कि मैं बहुत धीमी स्पीड से कार चला रहा था और उनकी कार बहुत तेज रफ्तार में थी.’ उन्होंने कहा, ‘उनकी कार के ड्राइवर को क्यों गिरफ्तार किया गया और जमानत पर छोड़ा गया? हमने दौसा जिले में कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है.’ हनुमान की पत्नी शिखा, पांच साल के बेटे और भाई की पत्नी सीमा को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘सनसनी फैलाने वाले मीडिया और जनता के कुछ लोगों ने मुझे तब भी बदनाम किया जब मैं असहाय थी और गहरे सदमे में थी. ये लोग दरअसल अविश्वसनीय तरीके से मानवीय सभ्यता के सबसे निचले स्तर तक पहुंच गये. मैं केवल इतना कह सकती हूं कि ‘आप पर शर्म आती है’ और ‘भगवान आपका भला करे’.’
(इनपुट: भाषा)