Advertisement

भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय शर्मिंदगी है IND-SL टेस्ट की घटना: ग्रीनपीस

एनजीओ ने कहा कि भारत में हवा साफ करने में सबसे बड़ी बाधा ‘राजनीतिक इच्छाशक्ति’ की कमी है. इसका हल मैच रद्द करना या मैच के स्थान बदलना नहीं बल्कि हवा को ‘व्यवस्थित, समन्वित और व्यापक’ कदमों से साफ करने में है.

IND-SL टेस्ट के दौरान मास्क पहने हुए एक लंकाई खिलाड़ी IND-SL टेस्ट के दौरान मास्क पहने हुए एक लंकाई खिलाड़ी
रोहित
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:46 AM IST

एनजीओ ग्रीनपीस ने कहा है कि यह ‘दुखद’ है कि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम द्वारा आज तीसरे टेस्ट मैच में खेल हवा की खराब गुणवत्ता की शिकायत करते हुए रोक देने के बाद भारत को दिल्ली जैसे प्रदूषित क्षेत्रों में खेलों का आयोजन करने को लेकर ‘अंतरराष्ट्रीय शर्मिंदगी’ का सामना करना पड़ा.

एनजीओ ने कहा कि भारत में हवा साफ करने में सबसे बड़ी बाधा ‘राजनीतिक इच्छाशक्ति’ की कमी है. इसका हल मैच रद्द करना या मैच के स्थान बदलना नहीं बल्कि हवा को ‘व्यवस्थित, समन्वित और व्यापक’ कदमों से साफ करने में है.

Advertisement

ग्रीनपीस इंडिया के सीनियर कैंपेनर सुनील दहिया ने कहा, ‘यह खराब स्थिति है कि हमें ऐसे प्रदूषित स्थानों पर खेलों का आयोजन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement