Advertisement

आलिया की सड़क 2 से पहले Dislike का रिकॉर्ड बना चुके हैं ये वीड‍ियो, देखें लिस्ट

भारत में सड़क 2 का ट्रेलर वीडियो सबसे ज्यादा Dislike किया जाने वाला टॉप वीडियो बन चुका है. इसने स्वीडिश गेमर PewDiePie को भी पीछे छोड़ दिया. PewDiePie को उसकी वीडियो Can this video get 1 million dislikes? को 93% Dislike मिले थे.

आलिया भट्ट आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

नेपोटिज्म डिबेट के चलते आलिया भट्ट की फिल्म सड़क 2 को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को आलिया की फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी आक्रोश नजर आया. यूजर्स ने ना सिर्फ फिल्म के ट्रेलर और एक्टर्स को ट्रोल किया बल्कि यूट्यूब पर सड़क 2 के ट्रेलर को खूब Dislike भी किया, जिसके चलते ये ट्रेलर नंबर 1 पर ट्रेंड हो रहा है. तमाम लोग इसके बारे में बात कर रहे हैं और साथ ही इसपर खूब कमेंट्स भी किए जा रहे हैं. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी वीडियो को यूट्यूब पर Dislike किया गया है. इससे पहले भी ऐसा कई बार हुआ है. आइए बताते हैं इस बारे में-

Advertisement

1. YouTube Rewind 2018: Everyone Controls Rewind

6 दिसम्बर 2018 को रिलीज हुए इस वीडियो को 18.18 मिलियन यानी 86.34% यूजर्स ने Dislike किया था.

2. बेबी

हॉलीवुड के पॉप सिंगर जस्टिन बीबर का गाना बेबी ने भले ही टीनएज में आपका फेवरेट रहा हो लेकिन यूट्यूब पर इसे बहुत ज्यादा प्यार नहीं मिला था. 19 फरवरी 2010 को रिलीज हुए इस गाने के वीडियो को 11.57 मिलियन यानी 44.73% यूजर्स ने Dislike किया था.

3. YouTube Rewind 2019: For the Record

साल 2018 की तरह 2019 का रिवाइंड भी यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आया था. तब लोगों को इस बात का अंदाजा भी नहीं होगा कि जिस 2019 को वो बुरा समझ रहे हैं बाद में उसे ही इतना याद करेंगे. 5 दिसम्बर 2019 ओ आए इस वीडियो को 9.09 मिलियन यानी 72.69% यूजर्स ने नापसंद किया था.

Advertisement

4. बेबी शार्क डांस

ये अमेरिका और अन्य देशों में बच्चों का फेवरेट गाना बना हुआ है. लेकिन फिर भी ऐसे कई यूजर्स हैं, जो इसे बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे. 17 जून 2016 को रिलीज हुए इस गाने के वीडियो को 8.88 मिलियन यानी 31.31% यूजर्स ने Dislike किया था.

5. Учим цвета Разноцветные яйца на ферме Развивающий мультик для детей

बच्चों के लिए बने इस कलरिंग वीडियो को भी यूजर्स ने पसंद नहीं किया. 27 फरवरी को आए इस वीडियो को 2018 6.96 मिलियन यानी 39.91% यूजर्स ने Dislike किया.

6. जॉनी जॉनी एस पापा

8 अक्टूबर 2016 को रिलीज हुई इस वीडियो को बच्चों के लिए बनाया था. जॉनी जॉनी एस पापा हम सभी ने अपने बचपन में सुना है. लेकिन शायद यूजर्स को इसका वीडियो वर्जन बहुत अच्छा नहीं लगा. इस वीडियो को 6.58 मिलियन यानी 40.02% यूजर्स ने Dislike किया था.

7. सड़क 2

दुनियाभर में सबसे ज्यादा Dislike किए गए वीडियोज की लिस्ट में सड़क 2 सांतवे नंबर पर है. 12 अगस्त 2020 को आए इस वीडियो को 24 घंटों से थोड़ा ज्यादा ही समय हुआ है और अभी से इसे 5.34 मिलियन यानी 94.75% यूजर्स ने Dislike किया है और अभी भी गिनती जारी है.

Advertisement

नेपोटिज्म पर बोलीं करीना कपूर- मत जाओ हमारी फिल्म देखने, हो रहीं ट्रोल

फिर बोले संजय राउत, सुशांत का परिवार मानहानि का केस करे मुझे फर्क नहीं पड़ता

बता दें कि भारत में सड़क 2 का ट्रेलर वीडियो सबसे ज्यादा Dislike किया जाने वाला टॉप वीडियो बन चुका है. इसने स्वीडिश गेमर PewDiePie को भी पीछे छोड़ दिया. PewDiePie को उसकी वीडियो Can this video get 1 million dislikes? को 93% Dislike मिले थे. वहीं फिल्म कॉल फॉर ड्यूटी के ट्रेलर Call of Duty: Infinite Warfare Reveal Trailer को पछाड़ने के बाद सड़क 2 सबसे ज्यादा नापसंद किए जाने वाले ट्रेलर्स की लिस्ट में भी नंबर 1 पर आ गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement