Advertisement

Sadak 2 ट्रेलर: एक्शन अवतार में संजय दत्त, फेक गुरुओं का भंडाफोड़ करेंगी आलिया

21 साल बाद डायरेक्शन में लौटे महेश भट्ट की यह फिल्म 1991 की फिल्म सड़क से प्रेरित है. फिल्म में सड़क के ओरिजिनल एक्टर संजय दत्त एक बार फिर नजर आ रहे हैं. उनके अलावा आद‍ित्य रॉय कपूर और आलिया भट्ट फिल्म में लीड रोल में हैं.

संजय दत्त संजय दत्त
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 12 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

आलिया भट्ट, संजय दत्त और आद‍ित्य रॉय कपूर स्टारर सड़क 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 21 साल बाद डायरेक्शन में लौटे महेश भट्ट की यह फिल्म 1991 की फिल्म सड़क से प्रेरित है. फिल्म में सड़क के ओरिजिनल एक्टर संजय दत्त एक बार फिर नजर आ रहे हैं. उनके अलावा आद‍ित्य रॉय कपूर और आलिया भट्ट फिल्म में लीड रोल में हैं. ये फिल्म 28 अगस्त को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

Advertisement

क्या है सड़क 2 की कहानी?

सड़क 2 के ट्रेलर की शुरुआत में पहले पार्ट के एक सीन को दिखाया गया है. वो सीन जब पहली बार पूजा भट्ट और संजय दत्त की मुलाकात हुई थी. सड़क 2 में संजय दत्त तो हैं लेकिन पूजा के कैरेक्टर की मौत हो चुकी है. कहानी के अनुसार, पूजा के जाने के बाद संजय दत्त के बाद जिंदगी जीने का कोई खास मकसद नहीं बचा है. वो अपनी बची जिंदगी पूजा की याद में काट रहे हैं. तभी कहानी में एंट्री होती है आलिया भट्ट की. आलिया जो कि फेक गुरुओं का भंडाफोड़ करना चाहती हैं. वो कैलाश जाना चाहती हैं. पूजा भट्ट ने आलिया की कैलाश यात्रा की बुकिंग की थी. लेकिन अब ना ही पूजा हैं और संजय अपना बिजनेस बंद कर चुके हैं.

Advertisement

कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब संजय आलिया को कैलाश पहुंचाने के लिए तैयार होते हैं. आलिया के बॉयफ्रेंड का रोल आदित्य रॉय कपूर ने निभाया है. कहानी आगे बढ़ती है और आलिया की जान खतरे में आती है. कुछ साधु आलिया की जान के पीछे पड़े हैं. तब संजय आकर आलिया की जान को बचाने का जिम्मा उठाते हैं. इसके बाद देखने को मिलता है संजय दत्त का एक्शन अवतार. देखें ट्रेलर...

20 साल से अक्षय कुमार के इंतजार में फैन, एक्टर ने ट्वीट करके पूरी की विश

SC में सुनवाई से पहले सुशांत की बहन का ट्वीट, लोगों से की ये अपील

वैसे ट्रेलर को लोगों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. फिल्म की कहानी को घिसा पिटा बताया गया है. कई लोग सोशल मीडिया पर स्टारकिड्स को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं. तो कईयों ने संजय दत्त की एक्टिंग की तारीफ की है.

क्यों ट्रोल हुई फिल्म?

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद केस में महेश भट्ट का नाम भी सामने आया था. सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती संग महेश की कुछ तस्वीरों ने बवाल मचा दिया था. इसके अलावा नेपोट‍िज्म को लेकर भी काफी हंगामा हुआ. ट्व‍िटर पर लोगों ने महेश भट्ट और आलिया भट्ट को बॉयकॉट करने की मांग की थी. यही वजह है कि सड़क 2 का ट्रेलर रिलीज होने से पहले ही ट्रोल किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement