
साध्वी ने हिंदुओं से अपील की है वह आमिर, सलमान और शाहरुख खान की फिल्में न देंखे और साथ उनकी तस्वीरों को अपने घरों में न लगाएं. साध्वी ने कहा, 'इन तीन खानों की फिल्मों से हमारे बच्चों को समुचित संस्कार नहीं मिलता. तीनों खानों की तस्वीरें उतारकर होली जला दो.'
साध्वी प्राची यहीं नहीं रूकी, उन्होंने मोहन भागवत के विवादित बयान का साथ देते हुए कहा कि मदर टेरेसा ने हिंदुओं का धर्मांतरण करवाकर ईसाई बनाया था. इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी पर खुलकर हमला किया, उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि राहुल की मां सोनिया और बहन प्रियंका काफी दुखी है इसलिए राहुल को जल्द किसी भारतीय लड़की से शादी कर लेनी चाहिए.
यह पहली बार नहीं है जब साध्वी प्राची ने बयानबाजी की सीमा लांघी हो, इससे पहले भी वह हिंदू महिलाओं को चार बच्चें पैदा करने की नसीहत देकर विवादों में आ चुकी हैं.