Advertisement

#Safaigiri18: जब बाजार में कूड़े की वैल्यू होगी, भारत तभी स्वच्छ होगा- गडकरी

इंडिया टुडे ग्रुप ने सफाईगीरी अवॉर्ड की शुरुआत 2015 में किया था. गौरतलब है कि उसी साल पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की भी लॉन्चिंग हुई थी. इस समारोह का लक्ष्य हमारे देश की प्रमुख बुरी चीजों को ध्वस्त करना है और देश के क्लीन चैंपियन्स का सम्मान करना है.

सफाईगीरी अवार्ड 2018 सफाईगीरी अवार्ड 2018
राहुल मिश्र
  • मुंबई,
  • 02 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

सफाईगीरी अवार्ड 2018

इंडिया टुडे सफाईगीरी अवार्ड 2018 का वितरण केन्द्रीय रोड ट्रांस्पोर्ट मंत्री नितिन गडकरी ने किया. इस मौके पर इंडिया टुडे के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी ने कहा आज के दिन उन लोगों के लिए जश्न मनाने का है जो बदलाव लाने में सफल हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी की सफाईगीरी अवार्ड 2018 पर बधाई से संस्था को मजबूती मिलती है.

Advertisement

अरुण पुरी ने कहा कि स्वच्छता सबको शामिल करता है. पुरी ने कहा कि स्वच्छता इसलिए जरूरी है क्योंकि शहरों की गंदगी नालों और नहरों के जरिए हमारी नदियों में जा रही है. इसे रोकना जरूरी है.

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यदि वेस्ट मैनेजमेंट में वैल्यू खोज लिया जाए तो देश में स्वच्छता का दशकों का लक्ष्य कुछ सालों में पूरा किया जा सकता है. गडकरी ने कहा कि हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि तब होगी जब हम कूड़े को बेचने का काम कर सकें.

नितिन गडकरी ने कहा कि उन्हें सरकारी एजेंसियों पर भरोसा नहीं है इसलिए नदियों की सफाई के काम में अधिकांश हिस्सा उन्होंने प्राइवेट एजेंसियों से कराने की कोशिश की है.

गड़करी ने बताया कि वह प्लास्टिक वेस्ट का इस्तेमाल करते हुए देश में टार की सड़क का निर्माण कराने की परियोजना पर काम कर रहे हैं. गडकरी ने कहा कि इसी क्रम में वह 5 टन बाल तिरुपति से खरीदने हैं और इसका इस्तेमाल करते हुए एमिनो एसिड बनाने का काम करते हैं. गडकरी ने कहा कि इन छोटे-छोटे प्रयासों से वह कोशिश कर रहे हैं कि देश में कूड़े की वैल्यू निर्धारित कर सकें जिससे स्वच्छता का काम बहुत जल्द पूरा कर लिया जाए.

Advertisement

नितिन गडकरी ने दावा किया कि उन्होंने बीते कुछ दिनों में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के घर से निकलने वाले पत्तियों को अपने घर में मंगाकर बायो फर्टिलाइजर बनाने का काम किया है.

आठवां सत्र

सफाईगीरी अवार्ड 2018 के आठवें सत्र में सिंगर सोनू निगम ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन श्वेता सिंह ने किया. सत्र के दौरान सोनू ने अपने सुरीले सुरों से समा बांधा.

सोनू ने कहा कि सरकार को चाहिए कि सड़क और खुले में कचरा फेंकने वालों पर सजा का प्रावधान किया जाना चाहिए. सोनू ने कहा कि यह समस्या तभी दूर होगी जब कचरा फैलाने वाले को कम से कम एक दिन के लिए हवालात में रखा जाए.

सत्र के दौरान सोनू ने सबसे प्रभावी स्वच्छता अम्बैसडर अवार्ड का ऐलान किया. यह अवार्ड अभिनेता अक्षय कुमार को दिया गया.

सोनू ने कहा कि दिमाग की स्वच्छता का परिचय सोशल मीडिया पर मिलता है. सोनू ने कहा कि उनका अपना सोशल मीडिया एक्सपीरिएंस कहता है कि ट्विटर गटर है. सोनू ने कहा कि जब उनका शो रात 10 बजे चल रहा होता है तो उसे बंद करा दिया जाता है. लिहाजा, नियम सबके लिए एक जैसा होना चाहिए.

सातवां सत्र

सफाईगीरी अवार्ड 2018 के सातवें सत्र में सिंगर मेघना मिश्रा और शाहिद माल्या ने शिरकत की. इस सत्र का  संचालन साहिल जोशी ने किया.

Advertisement

इस सत्र के  दौरान मेघना और शाहिद ने अपने सुरीले सुरों से समा बांधने का काम किया.

मेघना ने कहा कि यह उनकी अच्छी किस्मत थी कि आमिर खान के साथ उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला.

छठा सत्र

सफाईगीरी अवार्ड 2018 के छठे सत्र में एक्टर अर्जुन कपूर और परिणिती चोपड़ा ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन अंजना ओम कश्यप ने किया.इस सत्र की शुरुआत के साथ ही अर्जुन और परिणिती की 19 अक्टूबर को आने वाली फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का ट्रेलर दिखाया गया.

अर्जुन कपूर ने कहा कि देश में सफाई का मिशन एक जुगलबंदी के साथ पूरा किया जा सकता है. सरकार अपना काम कर रही है अब लोगों को इस काम के साथ जुगलबंदी में काम करने की जरूरत है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडिया टुडे परिवार को सफाईगीरी समिट और अवार्ड 2018 के लिए बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छता मिशन में समूह का विशेष योगदान है.

पांचवा सत्र

सफाईगीरी अवार्ड 2018 के  पांचवे सत्र में सिंगर पावनी पांडे ने शिरकत की. इस सत्र का  संचालन श्वेता सिंह ने किया.

पावनी पांडे ने कहा कि उनके पेरेंट्स ने अपनी सेट जिंदगी को छोड़कर मेरे करियर के लिए बड़ा त्याग किया.

इस सत्र के दौरान क्लीनेस्ट स्कूल डिस्ट्रिक्ट का अवार्ड दिया गया. यह अवार्ड हिमाचल के मंडी में स्थित एक स्कूल को मिला.

Advertisement

चौथा सत्र

सफाईगीरी अवार्ड 2018 के चौथे सत्र में सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या और पावनी पांडे ने शिरकत की. इस सत्र का  संचालन श्वेता सिंह ने किया.

अभिजीत ने दावा किया कि राजनीति में वह बेहद न्यूट्रल हैं इससे वह विवादों  में आ जाते हैं. अभिजीत ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी राजनीति है और बड़ा अभिनेता इंडस्ट्री का बड़ा नेता होता है.

अभिजीत ने कहा कि हमारा देश बेहद सेकुलर है. मुंबई बाहर से आने वाले सभी लोगों को वेलकम करता है.

तीसरा सत्र

सफाईगीरी अवार्ड 2018 के तीसरे सत्र में गायक जुबिन नौटियाल और नीति मोहन ने शिरकत की. इस सत्र का  संचालन साहिल जोशी ने किया.

इस सत्र की  शुरुआत में नीति ने कहा  कि  वह कभी भी पानी के बोतल के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करती है. नीति ने बताया कि उनके घर पर ग्लास या स्टील से  बना पानी का बोतल इस्तेमाल किया जाता है और वह जब बाहर जाती हैं तो अपने साथ स्टील की बोतल लेकर चलती हैं.

इस सत्र के दौरान जुबिन और नीति ने अपने मधुर संगीत से समां बांधने का काम किया.

इस सत्र के  दौरान टेक आइकन कैटेगरी में वॉटर एटीएम के क्षेत्र से जुड़ी कंपनी को दिया गया.

Advertisement

वहीं क्लीन रेलवे स्टेशन का अवार्ड इस सत्र के दौरान विशाखापट्टनम को  दिया गया.

दूसरा सत्र

सफाईगीरी अवार्ड 2018 के दूसरे सत्र में एक्टर आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन अंजना ओम कश्यप ने किया.

दुनियाभर में पानी की समस्या पर आयुष्मान ने कहा कि अगला विश्व युद्ध हुआ तो पानी के चलते होगा. हमें पानी का संचय करना चाहिए.

इस सत्र के  दौरान कॉरपोरेट ट्रेल ब्लेजर अवार्ड से टाटा ट्रस्ट को सम्मानित किया गया. टाटा ट्रस्ट के  प्रतिनिधि ने कहा कि टाटा वॉटर मिशन के जरिए टाटा समूह समाज में निचले तबके को साफ पानी उपलब्ध करा रहा है. इसी काम को करने के लिए टाटा मिशन के जिला प्रेरक को अहम भूमिका दी गई है.

सत्र के दौरान राधिका आप्टे ने कहा बॉलीवुड स्वच्छचता के प्रति सजग नहीं है.

वेस्ट मैनेजमेंट एक्सपर्ट ने कहा कि कचरे का सेग्रीगेशन बेहद जरूरी है.

प्लास्टिक वेस्ट पर आयुष्मान ने कहा कि हमें प्लास्टिक के इस्तेमाल को जितना संभव है उतना कम करने की जरूरत है. राधिका ने कहा हालांकि हमें प्लास्टिक इस्तेमान नहीं करना चाहिए. जैसे बार-बार पेन खरीदने से अच्छा है कि हम रि-यूज करने के लिए रिफिल का इस्तेमान करें.

पहला सत्र

सफाईगीरी अवार्ड 2018 के पहले सत्र में अभीजीत सावंत, गायक और लव मी इंडिया के पांच लिटिल चैम्प्स ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन श्वेता सिंह ने किया.

Advertisement

इस सत्र के दौरान लिटिल चैम्प्स ने अपनी गायकी का परिचय दिया.

इंडिया टुडे ग्रुप के सफाईगीरी अवार्ड के चौथे संस्करण की घोषणा हो चुकी है. गांधी जयंती के मौके पर मंगलवार 2 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से मुंबई के होटल ताज लैंड्स एंड में सफाईगीरी अवॉर्ड का वितरण किया जाएगा. इस बार पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि देश के रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे मंत्री नितिन गडकरी हैं.

आपको बता दें कि इंडिया टुडे ग्रुप ने सफाईगीरी अवॉर्ड की शुरुआत 2015 में किया था. गौरतलब है कि उसी साल पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की भी लॉन्चिंग हुई थी. इस समारोह का लक्ष्य हमारे देश की प्रमुख बुरी चीजों को ध्वस्त करना है और देश के क्लीन चैंपियन्स का सम्मान करना है.

इंडिया टुडे सफाईगीरी अवॉर्ड्स और सिंगथोन पूरे दिन भर का कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में सेलिब्रेशन और सफाईगीरी के संदेश को फैलाने के लिए संगीत की दुनिया के कई बड़े नाम भी शामिल होंगे. इनमें बॉलीवुड कलाकार अर्जुन कपूर, परिणीति चोपड़ा, गायक अभीजीत भट्टाचार्या, पावनी पांडे, जुबिन नौटियाल, नीति मोहन और कनिका कपूर, शाहिद माल्या समेत सोनू कपूर शिरकत करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement