Advertisement

Safer Internet Day 2017: गूगल बता रहा है सेफ रहने के टिप्स

सर्च इंजन गूगल सेफर इंटरनेट डे के मौके पर अपने जीमेल यूजर्स को सेफ्टी चेक करने को कह रहा है. आप भी करना चाहते हैं अपने अकाउंट को सिक्योर तो ऐसे करें...

जीमेल को ऐसे करें सिक्योर जीमेल को ऐसे करें सिक्योर
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

इंटरनेट पर सेफ रहना घर में सेफ रहने से कम नहीं है. क्योंकि अब चोरी सिर्फ घर में ही नहीं बल्कि इंटरनेट पर भी हो रही है और आप कभी भी इसका शिकार आसानी से बन सकते हैं. हमने पहले भी ऑनलाइन सेफ्टी के तरीके बताए हैं, लेकिन इस बार खास तौर पर जीमेल सिक्योरिटी के बारे में जान लीजिए.

सर्च इंजन गूगल Safer Internet Day 2017 के मौके पर अपने जीमेल यूजर्स को इंटरनेट पर सेफ रहने के तरीके बता रही है. इस मौके पर कंपनी जीमेल यूजर्स से सेफ्टी चेक करने को कह रही है.

Advertisement

अगर आपने आज गूगल ओपन किया है तो सर्च बॉक्स के नीचे एक नया मैसेज देखा ही होगा . अगर नहीं देखा तो बता दें कि गूगल ने अपने सर्च बॉक्स के ठीक नीचे एक मैसेज लिखा है. इसमें लॉक आइकन के साथ #SaferInternetDay लिखा है. इसके बाद 2 मिनट में सेफ रहने का तरीका बताया गया है.

यहां दिए गए सिक्योरिटी चेकअप पर क्लिक करते ही आपको साइन इन करने को कहा जाएगा. अगर जीमेल लॉग इन कर रखा है तो आपके सामने एक नया पेज आएगा जहां आपसे रिकवरी इनफॉर्मेशन दर्ज करने को कहा जाएगा. यहां अपनी आईडी रिकवरी के लिए ईमेल, फोन नंबर और सिक्योरिटी सवाल दर्ज कर सकते हैं.

सिक्योरिटी इवेंट चेक
इसके बाद चार ऑप्शन्स मिलेंगे. इनमें आपसे सिक्योरिटी इवेंट्स चेक करने को कहा जाएगा. यहां आप यह जान सकते हैं कि आपके अकाउंट का पासवर्ड कब और कहां से बदला गया है.

Advertisement

कनेक्टेड डिवाइस चेक
इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप यह जान सकते हैं कि आपका जीमेल अकाउंट कितने डिवाइस में यूज हो रहा है. अगर आप चाहें तो यहां से उन डिवाइस को डिसकनेक्ट कर सकते हैं जिनपर अपना जीमेल अकाउंट नहीं यूज करना चाहते.

अकाउंट परमिशन चेक
यहां आपको उन ऐप्स और सर्विसेज के बारे में बताया जाएगा जो आपकी आईडी के जरिए यूज किए जा रहे हैं. यहां आप उन तमाम ऐप्स की लिस्ट देख सकेंगे जो आपके जीमेल अकाउंट से साइन अप किए गए हैं. अगर आप चाहें तो परमिशन वापस ले सकते हैं यानी उन ऐप्स से अपनी जीमेल आईडी हटा सकते हैं.

गूगल के मुताबिक आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके अपना जीमेल सिक्योर कर सकते हैं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement