Advertisement

MP की मर्डर मिस्ट्री: एक कमरे से पूर्व सैनिक, पत्नी, बेटे की लाश, बड़े बेटे पर शक

मध्य प्रदेश के सागर शहर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या से हड़कंप मचा है. एक कमरे से एक पूर्व सैनिक, पत्नी और एक नाबालिग बेटे के क्षत-विक्षत शव बरामद किए गए हैं. बड़े बेटे पर हत्या का शक जताया जा रहा है.

एक ही परिवार के 3 लोगों की जहर से हुई मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर) एक ही परिवार के 3 लोगों की जहर से हुई मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हेमेंद्र शर्मा
  • सागर,
  • 29 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

  • पूर्व सैनिक के बेटे पर ही गहराया हत्या का शक
  • कमरे पर बाहर से लगा था ताला, ज़हर देने से हुईं मौतें
  • मौके से बरामद हुआ सुसाइड नोट, जांच जारी
मध्य प्रदेश के सागर शहर में एक कमरे से एक पूर्व सैनिक, उसकी पत्नी और नाबालिग बेटे के क्षत-विक्षत शव बरामद किए गए हैं. कमरे पर बाहर से ताला लगा हुआ था. ये घटना मकरोनिया थाने में मंगलवार को हुई. मृतकों की पहचान राम गोपाल पटेल (45 वर्ष), उसकी पत्नी भारती (35 वर्ष)  और बेटे आदर्श (16 वर्ष) के तौर पर हुई.

ज़िला एसपी के मुताबिक शव गल चुके थे. किसी तरह की चोट का निशान उन पर नहीं पाया गया. इसलिए आशंका है कि तीनों की मौत ज़हर देने से हुई. मौके से पुलिस को हाथ से लिखा एक नोट भी मिला है. इस पर लिखा है- “मैं इसके लिए ज़िम्मेदार हूं. मैं मरने जा रहा हूं, मेरी तलाश मत करना. ” पुलिस को राम गोपाल के बड़े बेटे विकास पटेल पर तीनों की हत्या करने का शक है. वो घटना के बाद से ही लापता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: अमरूद खरीदने को लेकर हुआ था विवाद, किशोर की पीट-पीटकर हत्या

पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक 24 जनवरी को कैंट क्षेत्र से एक सिक्योरिटी गार्ड को सुपरवाइज़र ने राम गोपाल के घर भेजा था. राम गोपाल के ड्यूटी पर रिपोर्ट नहीं करने की वजह से सुपरवाइज़र ने ऐसा किया. राम गोपाल भारतीय सेना से रिटायरमेंट के बाद गार्ड के तौर पर नौकरी कर रहा था.

पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस

गार्ड ने राम गोपाल के घर पहुंचने पर बाहर से दरवाजे पर ताला लगा पाया. गार्ड ने बताया कि उसने वहां राम गोपाल के बड़े बेटे विकास को दो और लड़कों के साथ बाइक के पास खड़े देखा. जब गार्ड ने विकास से राम गोपाल के बारे में पूछा तो उसने बताया गया कि वो देओरी गए हैं और उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ है.

Advertisement

राम गोपाल के ससुर ने पुलिस को बताया कि विकास का आचरण ठीक नहीं है और उसने कुछ दिन पहले पिता के खाते से 40,000 रुपए चुराए थे. दो दिन पहले जब विकास और उसके मामा के बीच वॉट्सऐप पर चैट हो रही थी तब मामा ने बाकी घरवालों के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वो अज्ञात जगह पर गए हैं. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है और विकास की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Nirbhaya Case: अब फांसी पक्की? निर्भया के गुनहगार मुकेश की याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement