Advertisement

प्रशासन की अनुमति बगैर निकली शोभायात्रा में बवाल, गांव में तनाव

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बिना प्रशासन की अनुमति निकाली जा रही अंबेडकर जयंती शोभायात्रा के दौरान पथराव हो गया. इस दौरान दो पक्ष आमने सामने आ गए, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में कर लिया. कुछ लोगों को पथराव में मामूली चोटें भी आई हैं. तनाव को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

गांव में तनाव के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है गांव में तनाव के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है
परवेज़ सागर
  • सहारनपुर,
  • 20 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बिना प्रशासन की अनुमति निकाली जा रही अंबेडकर जयंती शोभायात्रा के दौरान पथराव हो गया. इस दौरान दो पक्ष आमने सामने आ गए, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में कर लिया. कुछ लोगों को पथराव में मामूली चोटें भी आई हैं. तनाव को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

Advertisement

सहारनपुर जिले के एसएसपी लव कुमार ने फोन पर 'आज तक' को बताया कि गांव सड़क दूधली में अंबेडकर जयंती शोभायात्रा निकालने के लिए प्रशासन ने कोई अनुमति नहीं दी थी. स्थानीय लोग भी अनुमति बगैर इस तरह की कोई यात्रा निकलने के पक्ष में नहीं थे. लेकिन गुरुवार की सुबह अचानक कुछ लोग यात्रा लेकर गांव में आ गए. जिसमें कुछ जनप्रतिनिधि भी शामिल थे.

जैसे ही अंबेडकर जयंती शोभायात्रा समुदाय विशेष के क्षेत्र में पहुंची दोनों तरफ से अचानक पथराव शुरू हो गया. यात्रा में चल रहे लोगों ने घरों में पत्थर फेंके तो घरों की तरफ से भी पथराव किया गया. इस दौरान यात्रा में चल रहे कुछ लोगों ने गांव के बाहर मुख्य मार्ग पर कुछ दुकानों में आगजनी भी की.

एसएसपी के मुताबिक पहले से मौके पर पुलिस बल तैनात था. लेकिन पथराव और बवाल की सूचना मिलते ही वे खुद भी डीएम शफकत कमाल और भारी पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे और हालात को काबू में किया. एसएसपी लव कुमार के मुताबिक यात्रा निकाल रहे लोगों को वहां से खदेड़ दिया गया. तो भीड़ कुछ स्थानीय नेताओं के साथ एसएसपी के कैंप कार्यालय पर जा पहुंची और वहां भी उन्होंने तोड़ फोड़ की.

Advertisement

एसएसपी ने बताया कि पहले से इस गांव में किसी भी तरह की यात्रा निकालने पर प्रतिबंध है. इस यात्रा के लिए भी परमिशन मांगी गई थी. लेकिन प्रशासन ने शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी. हालांकि अंबेडकर जयंती के सारे कार्यक्रम पहले ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुके थे.

आईपीएस लव कुमार के मुताबिक यात्रा में अधिकांश बाहर के लोग थे. कुछ जनप्रतिनिधि भी इस यात्रा में शामिल थे. मामला शांत के होने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घटना की जानकारी लखनऊ भी भेजी गई है. अब पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है. अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement